17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : रोजगार मेले में दूसरे दिन भी उमड़ी युवाओं की भीड़

मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज के मैदान में आयोजन रोजगार सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में शनिवार को दूसरे दिन भी मुजफ्फरपुर सहित तिरहुत प्रमंडल के अन्य जिलों के युवाओं की भीड़ उमड़ी. 3062 अभ्यर्थियों ने विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिये आवेदन दिये, जिनमें 1614 को शॉर्ट लिस्टेड किया गया है. पहले दिन 2595 आवेदन जमा […]

मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज के मैदान में आयोजन रोजगार सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में शनिवार को दूसरे दिन भी मुजफ्फरपुर सहित तिरहुत प्रमंडल के अन्य जिलों के युवाओं की भीड़ उमड़ी. 3062 अभ्यर्थियों ने विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिये आवेदन दिये, जिनमें 1614 को शॉर्ट लिस्टेड किया गया है.
पहले दिन 2595 आवेदन जमा हुए थे, जिनमें 1146 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया. श्रम संसाधन विकास व भारत कौशल विकास निगम की ओर से आयोजन किया गया है.
निजी क्षेत्र की बिहार सहित अन्य राज्यों की 60 कंपनियां करीब छह हजार रिक्तियां लेकर आयी हैं. शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के माध्यम से चयनित कर कंपनियों की ओर से अंतिम दिन यानी रविवार को ऑफर लेटर दिया जायेगा. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी शंभुनाथ सुधाकर, श्रम व नियोजन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर मानकेश्वर पंडित व भारत कौशल विकास निगम के स्टेट को-आॅर्डिनेटर भावना वर्मा सहित दोनों विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे.
जानकारी के लिए परेशान रहे युवा:
रोजगार मेले में दूसरे दिन सैकड़ों युवा ऐसे भी पहुंचे थे, जिनका पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था. वे जानकारी के लिए इधर-उधर भटकते रहे. जब बताया गया कि पहले रजिस्ट्रेशन कराना है, तो वे कॉलेज के बाहर साइबर कैफे पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सके. वहीं, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दिनभर धक्का-मुक्की होती रही.
मेला स्थल पर भारत कौशल विकास निगम की ओर से काउंसेलिंग सेंटर भी बनाया गया है. इसमें युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में भी बताया जा रहा है, ताकि वे अपना रोजगार भी खड़ा कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें