Advertisement
जिले में पहली बार मुंशी के साथ एसएसपी ने की बैठक
मुजफ्फरपुर : जिले में अपराध नियंत्रण और स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर एसएसपी मनोज कुमार काफी गंभीर हैं. इसी क्रम में मंगलवार को जिले के सभी थाना व इंस्पेक्टर कार्यालय के मुंशी के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें स्मार्ट पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया. इस दौरान किसी भी पीड़ित को परेशान करने या उनसे नाजायज राशि की […]
मुजफ्फरपुर : जिले में अपराध नियंत्रण और स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर एसएसपी मनोज कुमार काफी गंभीर हैं. इसी क्रम में मंगलवार को जिले के सभी थाना व इंस्पेक्टर कार्यालय के मुंशी के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें स्मार्ट पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया. इस दौरान किसी भी पीड़ित को परेशान करने या उनसे नाजायज राशि की मांग की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी.
एसएसपी पहले जिले के सभी थानों में पदस्थापित मुंशी के समस्याओं से अवगत हुए. इसके बाद उन्हें स्मार्ट तरीके से काम करने के गुर बताये. कहा कि पुलिस से लोगों की काफी अपेक्षाएं हैं. थाने पर ड्यूटी के दौरान वर्दी में तैनात रहें. पीड़ितों की समस्या सुनने के बाद टालमटोल नहीं कर उनका सहयोग करने की कोशिश करें.
थाने पर पहुंचने वाले पीड़ितों के साथ मधुर व्यवहार करें. अगर किसी को आवेदन लिखने नहीं आता, तो उसकी मदद करें. एक घंटे तक चली मीटिंग के बाद एसएसपी ने कहा कि किसी तरह की शिकायत आने पर दोषी मुंशी पर कार्रवाई भी की जायेगी. इस दौरान सिटी एसपी राकेश कुमार भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement