Advertisement
आंधी-पानी से चरमरायी जिले की बिजली आपूर्ति
मुजफ्फरपुर : जिले में गुरुवार की शाम आयी आंधी-पानी से शहर व गांव में बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गयी. ट्रांसमिशन लाइन में आयी खराबी के कारण पावर सब स्टेशनों ने लोड लेना बंद कर दिया. कुछ देर के लिए ग्रिड में हाइवोल्टेज की स्थिति हो गयी. आंधी से कलेक्ट्रेट सहित दर्जनों स्थानों पर पेड़ गिर […]
मुजफ्फरपुर : जिले में गुरुवार की शाम आयी आंधी-पानी से शहर व गांव में बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गयी. ट्रांसमिशन लाइन में आयी खराबी के कारण पावर सब स्टेशनों ने लोड लेना बंद कर दिया. कुछ देर के लिए ग्रिड में हाइवोल्टेज की स्थिति हो गयी. आंधी से कलेक्ट्रेट सहित दर्जनों स्थानों पर पेड़ गिर गये.
मोतीझील समेत कई जगहों पर एक से डेढ़ फीट पानी लग गया. मेडिकल ग्रिड में कांटी थर्मल से आने वाली 132 केवी लाइन भी करीब एक घंटे बंद रही. आपातकालीन व्यवस्था के लिए एनबीपीडीसीएल के पास कोई स्पेशल टीम नहीं होने के कारण बिजली बहाल करने में काफी समय लगा. शहरी क्षेत्र में तो देर रात तक बिजली बहाल हुई, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अधिकांश जगहों पर रातभर बिजली गुल रही. वहीं, मुशहरी फीडर का पावर ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया, इस कारण पूरी रात इसकी बिजली गुल रही.
झमाझम बारिश से ठंड का एहसास
मौसम का मिजाज गुरुवार की देर शाम अचानक बदल गया. झमाझम बारिश के बाद ठंड का एहसास हुआ. गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement