Advertisement
अब तक दर्जन भर से पूछताछ, खुले कई राज
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड की छानबीन में जुटी पुलिस की नजर एक भूमि व्यवसायी पर है. यह व्यवसायी पूर्व मेयर का काफी निकट रहा है. हत्याकांड के पहले से ही उसके शहर से बाहर रहने की बात बतायी जा रही है. उसका मोबाइल लोकेशन भी किसी अन्य शहर में बताता रहा है. लेकिन, […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड की छानबीन में जुटी पुलिस की नजर एक भूमि व्यवसायी पर है. यह व्यवसायी पूर्व मेयर का काफी निकट रहा है. हत्याकांड के पहले से ही उसके शहर से बाहर रहने की बात बतायी जा रही है. उसका मोबाइल लोकेशन भी किसी अन्य शहर में बताता रहा है. लेकिन, पुलिस को आशंका है कि वह शहर में ही कही है और उसने चकमा देने के लिए अपने मोबाइल को किसी अन्य प्रदेश में रख छोड़ा है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के करीबियों से संपर्क साधा है. बताया जाता है कि नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने उसके कुछ करीबियों से पूछताछ भी की है और उनके माध्यम से उसे कार्यालय पहुंचने का मैसेज दिया है. हालांकि शुक्रवार की देर शाम तक पुलिस से उसका संपर्क नहीं होने की बात बतायी जा रही है.
पुलिस का मानना है कि सिंडिकेट से जुड़े गायब भूमि व्यवसायियों से पूछताछ में इस घटना से जुड़े कई राज का पर्दाफाश हो सकता है. पुलिस सिंडिकेट से जुड़े सभी प्रॉपर्टी डीलर के तलाश में जुटी है. पुलिस उनके मोबाइल नंबर को भी खंगाल रही है. इनके मोबाइल का टावर लोकेशन भी लिया जा रहा है. साथ ही पूर्व मेयर के मोबाइल के कॉल डिटेल से सिंडिकेट से जुड़े प्रॉपर्टी डीलरों की घटना के पूर्व हुई बातचीत का ब्योरा जुटाया जा रहा है.
कल्याणी की जमीन को लेकर हुई थी बकझक : पुलिस एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर की भी तलाश कर रही है. कल्याणी मार्केट की जमीन में उसके पार्टनर होने की बात बतायी जा रही है. 16 सितंबर, 2016 को कल्याणी मंडी को खाली कराने पहुंचे उक्त प्रॉपर्टी डीलर के साथ दुकानदारों की बकझक हुई थी. नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला शांत कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement