लूट की योजना बनाते पिस्टल के साथ अपराधी धराये
कांटी : कलवारी गांव में शनिवार की अहले सुबह लूट की योजना बनाते अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. लेकिन, मौका पाकर अपराधी भागने में सफल रहे. सुबह में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर कांटी थाने के दारोगा अभय कुमार को एक जिंदा कारतूस के साथ 9 एमएम का पिस्टल व बाइक मिली. वहीं, गांव के अशोक कुमार मिश्र ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. जब्ती की सूची बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
