दो दिनों से लापता था पंकज कुमार
Advertisement
भारत वैगन कर्मी के पुत्र की अस्पताल मेें हत्या, तोड़फोड़
दो दिनों से लापता था पंकज कुमार तुर्की ओपी के सकरी सरैया का रहनेवाला था मृतक पंकज पुलिस की जीप पर लोगों ने की रोड़ेबाजी, पांच पुलिसकर्मी जख्मी मुजफ्फरपुर : दो दिनों से लापता भारत वैगन के कर्मचारी विशनदेव राय के पुत्र पंकज कुमार (15) की हत्या कर दी गयी. गुरुवार को उसका शव मिलने […]
तुर्की ओपी के सकरी सरैया का रहनेवाला था मृतक पंकज
पुलिस की जीप पर लोगों ने की रोड़ेबाजी, पांच पुलिसकर्मी जख्मी
मुजफ्फरपुर : दो दिनों से लापता भारत वैगन के कर्मचारी विशनदेव राय के पुत्र पंकज कुमार (15) की हत्या कर दी गयी. गुरुवार को उसका शव मिलने के बाद पावर हाउस चौक स्थित मां भवानी अस्पताल में आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. हत्या कर शव को अस्पताल की पांचवें मंजिल पर बाथरूम में फेंक दिया गया था. घटना की खबर मिलने के बाद देर शाम आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. अस्पतालकर्मियों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचायी. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही काजीमोहम्मदपुर,
भारत वैगन कर्मी
सदर, ब्रह्मपुरा व नगर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस डॉक्टर की पत्नी व एक कर्मचारी को सुरक्षित निकाल रही थी. इसी दौरान लोगों ने रोड़ेबाजी कर जीप में भी तोड़फोड़ की. इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. दोनों को पुलिस थाने लेकर पहुंची. मृतक के पिता के बयान में अस्पताल प्रबंधक की पत्नी पूजा कुमारी, कर्मचारी ओपी मेहता, अजय कुमार, अभिमन्यु कुमार व दबंग स्वीपर को आरोपित बनाया है. पोस्टमार्टम के Â बाकी पेज 19 पर
बाद भी परिजनों ने शव को लेकर सकरी सरैया में एनएच पर रख कर जाम कर दिया. रात्रि करीब आठ बजे पुलिस के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ.
दो दिन से गायब था पंकज
तुर्की ओपी के सकरी सरैया निवासी विसुनदेव राय का पुत्र पंकज दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद पावर हाउस चौक स्थित मां भवानी अस्पताल की दवा दुकान में काम करता था. वह 28 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे ड्यूटी पर पहुंचा था, लेकिन देर शाम वह घर नहीं पहुंचा. अस्पताल में पूछताछ में बताया गया कि वह सुबह 11 बजे से ही गायब है. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था.
एफएसएल टीम ने एकत्रित किया नमूना
परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच कराने के लिए एफएसल की टीम को मौके पर बुलाया. करीब दो घंटे तक टीम के अधिकारी वहां पसरे खून व केमिकल के नमूने को जब्त किया.
पांच घंटे तक चला हंगामा
अस्पताल प्रबंधक पर कार्रवाई को लेकर आक्रोशित लोगों ने करीब पांच घंटे तक हंगामा किया गया. सूचना पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामसूरत राय भी मौके पर पहुंचे व परिजनों को इंसाफ का भरोसा दिलाया. हालांकि, अस्पताल को सील करने के लिए परिजन देर शाम तक बाहर जमे रहे.
अस्पताल का स्टाफ नहीं था पंकज
डॉ दुर्गा शंकर ने बताया कि वह 23 अगस्त से जर्मनी में थे. गुरुवार को ही देर शाम शहर लौटे हैं. उन्होंने बताया कि पंकज उनके अस्पताल का स्टाफ नहीं था. उनके यहां अजय कार्यरत है. दोनों आपस में रिश्तेदार थे. अजय के साथ वह कुछ दिनों से काम सीखने के लिए आता था. पुलिस अजय से पूछताछ करे.
चप्पल व मोबाइल से शव को पहचाना
गुरुवार की सुबह परिजन काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंचे. पुलिस जांच करने जब अस्पताल पहुंची तो पता चला कि पांचवीं मंजिल पर एक शव है, जिससे दुर्गंध आ रही है. इसके बाद पंकज के चचेरे भाई सुदेश व संदेश वहां पहुंचे. शव को क्षत-विक्षत देख पहचान नहीं पाये. दूसरी बार जब पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल व चप्पल दिखायी, तब शव की पहचान हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement