मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में बच्चियोंकेसाथ हुए दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न मामले में सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दरअसल, बुधवार को मुजफ्फरपुर में कोर्ट के बाहर एक महिला नेइसमामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर स्याही फेंकी थी. जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Muzaffarpur Shelter Home case: Case registered against 100 unidentified persons for hindering government's work. Yesterday, a woman threw ink on #MuzaffarpurShelterHome accused Brajesh Thakur outside court in Muzaffarpur.
— ANI (@ANI) August 9, 2018
मालूम हो कि मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर कल कोर्ट में पेशी के दौरान स्याही फेंकी गयी और कालिख पोतने की कोशिश भी की गयी. बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर में चाक-चौबंद सुरक्षा के बावजूद प्रदर्शनकारी अपना गुस्सा जाहिर करने में सफल रहे और ठाकुर के चेहरे पर स्याही फेंक दी. उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 बच्चियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद राज्य समेत पूरे देश में काफी उबाल देखने को मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकब्रजेश ठाकुर की पेशी के वक्त सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी और बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां मौजूद था, लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी स्याही फेंकने में कामयाब रहे.