Advertisement
ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत, दी सलामी
मुजफ्फरपुर : कपरपुरा रेलवे फाटक पर तैनात होमगार्ड जवान शंभु नारायण ठाकुर की मौत मंगलवार की सुबह हो गयी. वे शेरूकाही गांव के रहनेवाले थे. मृतक जवान के सम्मान में कंपनीबाग स्थित कार्यालय में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के 500 जवानों ने शोक सलामी दी. साथ ही पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. […]
मुजफ्फरपुर : कपरपुरा रेलवे फाटक पर तैनात होमगार्ड जवान शंभु नारायण ठाकुर की मौत मंगलवार की सुबह हो गयी. वे शेरूकाही गांव के रहनेवाले थे. मृतक जवान के सम्मान में कंपनीबाग स्थित कार्यालय में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के 500 जवानों ने शोक सलामी दी. साथ ही पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को उनके पैतृक गांव भेज दिया गया. विभाग की ओर से मृतक जवान के पुत्र अमित कुमार को सात हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिये गये. होमगार्ड संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शंभु नारायण ठाकुर 1981 से वे होमगार्ड में सेवा दे रहे थे. वर्तमान में वे कपरपुरा मानव रहित रेलवे फाटक पर पिछले तीन माह से तैनात थे.
मंगलवार की सुबह हाजिरी बनाने के बाद अचानक उनकी नाक से खून आया. इसके बाद वे बेहोश हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. शोक सलामी के दौरान संघ के सेक्रेटरी अमरेश ठाकुर, मनोज कुमार चौधरी समेत सभी जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement