Advertisement
सौतेले भाई को गोली मारी फिर छत से फेंका, गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : बेला थाना के धीरनपट्टी गांव में पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने के लिए सैयद अली ने सौतेले भाई हैदर अली की गोली मार कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, गोली लगने के बाद जब हैदर अचेत होकर गिर पड़ा, तो उसे छत से नीचे फेंक दिया. सौतेले भाई की हत्या के बाद […]
मुजफ्फरपुर : बेला थाना के धीरनपट्टी गांव में पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने के लिए सैयद अली ने सौतेले भाई हैदर अली की गोली मार कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, गोली लगने के बाद जब हैदर अचेत होकर गिर पड़ा, तो उसे छत से नीचे फेंक दिया. सौतेले भाई की हत्या के बाद छत से नीचे उतरने पर जैसे ही उसकी नजर पिता मो कमालुद्दीन पर पड़ी, उसे भी खदेड़ते हुए गोली बरसाने लगा. गोली समाप्त होने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और बेला पुलिस को सूचना दी गयी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे हिरासत में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच में भेज दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी है. पुलिस आरोपित सैयद अली से पूछताछ कर रही है.
पैतृक संपत्ति हड़पने के लिए की हत्या : मो कमालुद्दीन ने बताया कि मृतक हैदर अली उसकी पहली पत्नी सुनीता का इकलौता पुत्र है. दूसरी पत्नी शाहजहां खातून ने सैयद अली (16) के साथ ही शाकिर हुसैन (13), अलीशा खातून(11), शाहिद रजा(8), मो. अयाम (5) को जन्म दिया. हैदर अपने ननिहाल अहियापुर के जमालाबाद में रहता था. धीरनपट्टी भी आता-जाता रहता था. इधर, कुछ दिनों से सैयद अली किसी न किसी बहाने उससे हमेशा तकरार करता था. उसकी नजर पैतृक संपत्ति पर थी. मां शाहजहां का ऑपरेशन होने की जानकारी मिलने पर तीन दिन पहले घर पहुंचे हैदर और सैयद अली के बीच तकरार हुई थी.
शुक्रवार की सुबह हैदर जब यहां पहुंचा, तो उससे मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उसे छत पर ले जाकर गोलियों से भून दिया. उसके सीने, नाक के पास और सिर के पिछले हिस्से में गोली मार कर छत से नीचे फेंक दिया.
गोली खत्म होने के बाद बरसाने लगा रोड़े : सौतेले भाई की हत्या के बाद सैयद अली के सिर पर खून सवार हो गया. छत से नीचे उतरने के बाद पिता पर जैसे ही नजर पड़ी, गोलियां चलानी शुरू कर दी. जान बचाने के लिए भाग रहे पिता का पीछा करते हुए गोलियां चलायीं. चार राउंड गोली फायर किया. गोली समाप्त हो जाने के बाद ईंट-पत्थर से उसकी हत्या करनी चाही.
गोली खत्म होने पर पकड़ा गया सैयद अली : छत से उतरने के बाद सड़क पर गोली चला रहे सैयद को पकड़ने के लिए लोग उसके पीछे गये थे, लेकिन गोलीबारी के भय से आगे नहीं बढ़ रहे थे. उसकी गोली खत्म होने के बाद लोगों ने हिम्मत की व कमालुद्दीन पर रोड़ा बरसा रहे सैयद को पकड़ लिया. सूचना पर वहां पहुंची बेला पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उससे मिठनपुरा थाने पर पूछताछ कर रही है.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा : एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद थानेदार विनोद कुमार ने हैदर के शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे. वहां लोगों ने उसकी अंतिम क्रिया की.
मां को प्रताड़ित होने से बचाने के लिए भाई को मारी गोली
बेला थाना के धीरनपट्टी गांव में सौतेले भाई हैदर अली को गोलियों से भून हत्या करने का आरोपित सैयद अली इस पूरे प्रकरण में अपने पिता मो कमालुद्दीन को दोषी ठहरा रहा है. हत्या करने के बाद पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपित सैयद ने मां को प्रताड़ना से बचाने के लिए सौतेले भाई की हत्या करने की बात कही है. उसे पिता के बच जाने का अफसोस है.
उसके अनुसार, दोनों ही मिल कर उसके मां व भाई-बहनों को प्रताड़ित करते थे. पर्व के दिनों में भी मां सहित पूरे परिवार को भूखे पेट सोना पड़ता था. बाप-बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर दोनों की हत्या का मन बना लिया था. आरोपित सैयद ने कहा कि शादी के बाद से ही उसकी मां अपने मायके सीवान के मकदुमपुर लहेरी टोला में रहती थी. इधर छह माह से वह यहां रह रही थी. पिता उसके मां और भाई-बहनों को खर्च नहीं देते थे. इस कारण पांच वर्ष की उम्र से ही मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहें थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement