रजवाड़ा से बुधनगरा तक फैल रहा बूढ़ी गंडक का पानी
Advertisement
समय खत्म, नहीं बना रजवाड़ा का स्लुइस गेट
रजवाड़ा से बुधनगरा तक फैल रहा बूढ़ी गंडक का पानी लोग तिरहुत नहर के तटबंध पर बना रहे आशियाना मुशहरी : रजवाड़ा में सलुइस गेट निर्माण डीएम का डेडलाइन समाप्त होने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है. हालांकि सलुइस गेट का निर्माण अंतिम चरण में है. डीएम मो सोहैल ने जिला के प्रभारी […]
लोग तिरहुत नहर के तटबंध पर बना रहे आशियाना
मुशहरी : रजवाड़ा में सलुइस गेट निर्माण डीएम का डेडलाइन समाप्त होने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है. हालांकि सलुइस गेट का निर्माण अंतिम चरण में है. डीएम मो सोहैल ने जिला के प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रजवाड़ा सलुइस गेट का निर्माण हर हाल में पांच जुलाई तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया था. अभी सलुइस गेट का छत ढाला गया है. उसका पिलर का निर्माण तेज़ी से हो रहा है. जबकि गेट अभी नहीं लगा है. इधर, बूढ़ी गंडक का पानी रजवाड़ा में रिंग बांध तक पहुंच गया है. वहां जमा हो रहा है.
लोग पुनः बाढ़ की आशंका से दहशत में है और सुरक्षित स्थान की तलाश में है. कई गांव के लोग तिरहुत नहर के तटबंध पर झोपड़ी बनाने और अपने सामान को घर से निकलने में जुट गए हैं. कन्हौली से लेकर दरधा तक बूढ़ी गंडक का तटबंध के दरार का मरम्मत अभी तक नहीं हुआ है. कोठियां, सलहा एवम बिंदा सलुइस गेट की स्थिति जर्जर है.
मुखिया पति शिवनाथ यादव ने कहा कि हमलोग स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर सीओ नागेंद्र कुमार देर शाम रजवाड़ा सलुइस गेट से लेकर दरधा तटबंध तक निरीक्षण किये और बूढ़ी गंडक के पानी की स्थिति देखी. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि सलुइस गेट का निर्माण अंतिम चरण में है, जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement