मुजफ्फरपुर : अहियापुर के दादर निवासी प्रॉपर्टी डीलर बिजली सहनी के अपहरण के बाद हत्या से आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को हत्यारे की गिरफ्तारी और मुआवजा के लिए दादर पुल के पास शव रख कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आगजनी भी की गयी. इससे बैरिया-जीरोमाइल (एनएच 57) मार्ग जाम हो गया. सूचना पर […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के दादर निवासी प्रॉपर्टी डीलर बिजली सहनी के अपहरण के बाद हत्या से आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को हत्यारे की गिरफ्तारी और मुआवजा के लिए दादर पुल के पास शव रख कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आगजनी भी की गयी. इससे बैरिया-जीरोमाइल (एनएच 57) मार्ग जाम हो गया.
सूचना पर अहियापुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमारमौके पर पहुंचे. स्थानीय मुखिया लखिंद्र साह व पुलिस के सहयोग से परिवार को सुरक्षा देने, जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी व सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 20 हजार रुपये देने के बाद जाम समाप्त किया गया. बिजली सहनी की हत्या कर शव को मीनापुर के हजरतपुर गांव में फेंक दिया गया था. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की सुबह परिजन को सौंपा था.
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या पर फूटा गुस्सा
आधे घंटे तक सड़क जाम
सड़क जाम होने से वाहनों का परिचालन ठप हाे गया. दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आये. आगजनी करते हुए सड़क जाम किया. इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
बांसवाड़ी में मिला था बिजली सहनी का शव
मीनापुर के हजरतपुर गांव के बांसवाड़ी में बिजली सहनी का शव मिला था. मीनापुर पुलिस ने मौके से एक कटी हुई अंगुली, दो जोड़ी चप्पल व एक तौलिया भी बरामद किया है. इससे पहले तीन जून को कांटी के ही प्रॉपर्टी डीलर कलवारी के हरिचंद्र सहनी का शव इसी बांसवाड़ी से मिला था. दोनों के शव मिलने की जगह में 10 से 15 मीटर की दूरी बतायी जा रही है. दोनों प्रॉपर्टी डीलर अपने तीन अन्य साथियों के साथ सोमवार की शाम से घर से निकले थे.
टूटी थी गले की हड्डी
एसकेएमसीएच के एफएमटी विभाग के चिकित्सक ने बताया कि बिजली के गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी. अाशंका है कि उसकी गर्दन दबा कर हत्या हुई है. गर्दन के अलावा शरीर में कहीं कोई जख्म नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम के 24 से 36 घंटे पहले मौत की बात बतायी जा रही है.