समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने पर की कार्रवाई
Advertisement
डीएम ने 36 कर्मियों की काटी हाजिरी, वेतन पर रोक
समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने पर की कार्रवाई मुजफ्फरपुर : ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंचने वाले कलेक्ट्रेट के अलग – अलग कार्यालय के 36 कर्मचारियों पर डीएम मो. सोहैल ने कार्रवाई की है. इन सभी कर्मचारियों का हाजिरी काटते हुए एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. देर से कार्यालय आने […]
मुजफ्फरपुर : ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंचने वाले कलेक्ट्रेट के अलग – अलग कार्यालय के 36 कर्मचारियों पर डीएम मो. सोहैल ने कार्रवाई की है. इन सभी कर्मचारियों का हाजिरी काटते हुए एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. देर से कार्यालय आने के बारे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.
दरअसल 10.30 बजने के बाद सभी कार्यालय का उपस्थिति पंजी जब्त करा हाजिरी काट दिया. इनकी कटी हाजिरी : आपदा प्रबंधन प्रशाखा जिला आपातकालीन संचालन केंद्र में विनोद कुमार सिंह, रामबली ठाकुर, कपिलदेव राय, प्रमोद कुमार लाल, लाल बहादुर ठाकुर, रीतलाल पासवान, लोक शिकायत में प्रियंका, रेखा सिन्हा, खनन कार्यालय में शिवचंद्र पासवान, भूमि सुधार प्रशाखा में चुन्नी लाल पासवान, दिनेश शर्मा, शिल्पा, सुनील कुमार, नीरू देवी, योजना कार्यालय में आबिद अंजुम, शीला कुमारी, लालू ठाकुर, जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा में चंदेश्वर प्रसाद, जिला भू-अर्जन कार्यालय में मीरा देवी,
अंजना कुमारी, महावीर राय, विधि प्रशाखा में जीवन कुमार, सामाजिक सुरक्षा काेषांग में दिनेश प्रसाद राणा, राजस्व अभिलेखागार में मो इलियास, कल्याण विभाग में गणेश प्रसाद, गजेंद्र राम, लक्ष्मण उपाध्याय, चंदन कुमार, नजरे आलम, जिला सामान्य प्रशाखा में ललिता कुमारी, ललिता देवी, शांति देवी, डीआरडीए में दिलीप कुमार, संजीव कुमार पाठक व राहुल कुमार की हाजिरी काटी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement