Advertisement
ऑटो इंचार्ज हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : अहियापुर पुलिस ने बुधवार को जीरोमाइल के ऑटो इंचार्ज बैद्यनाथ राय की हत्या के मुख्य आरोपित विजय राय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे चंदनबखरी फोरलेन एनएच-57 के पास से गिरफ्तार किया. सात जून को बैद्यनाथ राय की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. हालांकि, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर पुलिस ने बुधवार को जीरोमाइल के ऑटो इंचार्ज बैद्यनाथ राय की हत्या के मुख्य आरोपित विजय राय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे चंदनबखरी फोरलेन एनएच-57 के पास से गिरफ्तार किया. सात जून को बैद्यनाथ राय की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. हालांकि, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद नहीं कर सकी है.
पिस्टल की बरामदगी के लिए पुलिस विजय की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. हत्या के आरोप में विजय की पत्नी कविता देवी पहले ही जेल जा चुकी है. इस मामले में विजय सहित पांच लोगों को आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले में विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement