18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन लॉकरों से 1.41 करोड़ जब्त

गुरुवार को विजया बैंक सहित तीन बैंकों की लॉकर की हुई जांच मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के निलंबित एसएसपी विवेक कुमार पर एसवीयू का शिकंजा कसता ही जा रहा है. गुरुवार को उनके ससुराल मुजफ्फरनगर में तीन लॉकरों की तलाशी ली गयी. एसवीयू की टीम ने लॉकर्स में एक करोड़ एकतालीस लाख रुपये कैश बरामद किये […]

गुरुवार को विजया बैंक सहित तीन बैंकों की लॉकर की हुई जांच

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के निलंबित एसएसपी विवेक कुमार पर एसवीयू का शिकंजा कसता ही जा रहा है. गुरुवार को उनके ससुराल मुजफ्फरनगर में तीन लॉकरों की तलाशी ली गयी. एसवीयू की टीम ने लॉकर्स में एक करोड़ एकतालीस लाख रुपये कैश बरामद किये गये है. इसके अलावा जेवरात व अन्य निवेश के कागजात मिलने की भी बात सामने आयी है. तीनों लॉकर उनके ससुर वेदप्रकाश व सास उमा रानी के नाम से हैं. विजया बैंक स्थित लॉकर से 36 लाख व अन्य दो बैंकों के लॉकर से तीस व पचहत्तर लाख रुपये की बरामदगी हो चुकी है. अब तक छह में से पांच लॉकर को एसवीयू खंगाल चुकी है. पांचों लॉकर से नकदी सहित तीन करोड़ छप्पन लाख की चल-अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है. हालांकि अभी एक लॉकर की तलाशी बाकी है.
इधर, मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर एसवीयू टीम के सदस्य लगातार 80 घंटे से उनके खिलाफ जांच कर रही है. एसपी अरुण कुमार शर्मा व अमर सिंह ने विवेक कुमार से चौथे दिन भी पूछताछ की. मुजफ्फरपुर में जमी टीम यूपी के टीम के भी संपर्क में है. एसवीयू की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में विवेक कुमार के तीन ठिकानों पर सोमवार की दोपहर से तलाशी शुरू की थी. छापेमारी लगातार जारी रही है.
पांच लॉकर से अब तक मिल चुका है 1.59 करोड़ कैश
आय से अिधक
संपत्ति
एसवीयू की कार्रवाई
मुजफ्फरपुर में 80 घंटे
से एसवीयू डटी है
निलंबित एसएसपी के चहेतों की बन रही सूची
गोपनीय रीडर
की तलाश
एसवीयू टीम को गोपनीय रीडर दिनेश की तलाश है. उनका मोबाइल लगातार बंद रहने से पुलिस महकमे में लोग परेशान हैं. गुरुवार को पूरे दिन उनकी खोज होती रही. पुलिस की एक टीम उनके आवास से लेकर उसके परिचितों के यहां तलाशती रही. लेकिन, रीडर का कोई सुराग नहीं मिला. उनके पैतृक गांव (गया जिले में) भी वायरलेस से संपर्क किया गया है. एसएसपी यूएन वर्मा ने बताया कि उससे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel