मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के निलंबित एसएसपी विवेक कुमार पर एसवीयू का शिकंजा कसता ही जा रहा है. गुरुवार को उनकी ससुराल मुजफ्फरनगर में तीन और लॉकरों की तलाशी ली गयी. एसवीयू की टीम ने इन लॉकरों में 1.41 करोड़ कैश बरामद किया गया. इसके अलावा जेवरात व अन्य निवेश के कागजात मिलने की भी बात सामने आयी है.
Advertisement
िनलंबित एसएसपी विवेक के तीन और लॉकर खोले गये, 1.41 करोड़ कैश िमला
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के निलंबित एसएसपी विवेक कुमार पर एसवीयू का शिकंजा कसता ही जा रहा है. गुरुवार को उनकी ससुराल मुजफ्फरनगर में तीन और लॉकरों की तलाशी ली गयी. एसवीयू की टीम ने इन लॉकरों में 1.41 करोड़ कैश बरामद किया गया. इसके अलावा जेवरात व अन्य निवेश के कागजात मिलने की भी बात […]
िनलंबित एसएसपी विवेक…
तीनों लॉकर उनके ससुर वेदप्रकाश और सास उमा रानी के नाम से हैं. विजया बैंक स्थित लॉकर से 36 लाख और अन्य दो बैंकों के लॉकरों से 30 व 75 लाख रुपये की बरामदगी हो चुकी है. अब तक छह में से पांच लॉकर को एसवीयू खंगाल चुकी है. पांचों लॉकरों से नकदी सहित 3.56 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. अभी एक लॉकर की तलाशी बाकी है.
इधर, मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर एसवीयू टीम के सदस्य लगातार 80 घंटे से उनके खिलाफ जांच कर रही है. एसपी अरुण कुमार शर्मा और अमर सिंह ने विवेक कुमार से चौथे दिन भी पूछताछ की. मुजफ्फरपुर में जमी टीम यूपी गयी टीम के भी संपर्क में है. एसवीयू की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में विवेक कुमार के तीन ठिकानों पर सोमवार की दोपहर से तलाशी शुरू की थी. छापेमारी लगातार जारी रही है.
पांच लॉकरों से 1.59 करोड़ कैश जब्त, कुल 3.56 करोड़ संपत्ति बरामद
निलंबित एसएसपी की ससुराल से मिली थी छह लॉकरों की चाबी
पहले दो लॉकरों से 2.05 करोड़ संपत्ति िमली थी
मुजफ्फरपुर में 80 घंटे से एसवीयू की डटी है टीम
गोपनीय रीडर की तलाश
एसवीयू टीम को गोपनीय रीडर दिनेश की तलाश है. उनका मोबाइल लगातार बंद रहने से पुलिस महकमे में लोग परेशान हैं. गुरुवार को पूरे दिन उनकी खोज होती रही. पुलिस की एक टीम उनके आवास से लेकर उसके परिचितों के यहां तलाशती रही. लेकिन, रीडर का कोई सुराग नहीं मिला. उनके पैतृक गांव (गया जिले में) भी वायरलेस से संपर्क किया गया है. एसएसपी यूएन वर्मा ने बताया कि उससे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement