11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 से होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा

डुमरा : जिले के 10 केंद्रों पर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित होगी. जिसमें कुल 6157 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर बुधवार को बीआरसी डुमरा में डीइओ जयशंकर प्रसाद ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया. जिला मुख्यालय […]

डुमरा : जिले के 10 केंद्रों पर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित होगी. जिसमें कुल 6157 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर बुधवार को बीआरसी डुमरा में डीइओ जयशंकर प्रसाद ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया. जिला मुख्यालय में बनाये गये 10 केंद्रों पर बेंच-डेस्क की कोई कमी न हो, इसकी जिम्मेवारी डुमरा बीइओ को दी गयी. तीन केंद्रों पर नये केंद्राधीक्षक बनाये गये. वही दो केंद्रों पर केंद्राधीक्षक बदले गये. डीइओ ने कहा की परीक्षा की सभी जिम्मेवारी संबंधित केंद्राधीक्षकों की होगी.

केंद्रवार परीक्षार्थियों की संख्या: परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय पुनौरा में बेलसंड के 215, परसौनी के 183 व रीगा के 443 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसी तरह मध्य विद्यालय गीता भवन डुमरा में सुप्पी के 224 परीक्षार्थी, हेलेंस स्कूल में डुमरा के 1285, बथनाहा के 890, किसान कॉलेज बरियारपुर में पुपरी के 419 व परिहार के 305, मध्य विद्यालय मेहसौल में बाजपट्टी के 334 व चोरौत के 100, मध्य विद्यालय मधुबन में नानपुर के 336, मध्य विद्यालय मुरादपुर में रुन्नीसैदपुर के 492, रघुनाथ झा कॉलेज में सुरसंड के 516 व थुम्मा के 246, मध्य विद्यालय सोशल क्लब में सोनबरसा के 359 व ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल नाहर चौक में बैरगनिया के 227, बोखरा के 148 व मेजरगंज के 177 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बैठक में डीपीओ शैलेंद्र कुमार व मो ज्याउल्ल होदा व प्राचार्य पी मैरी डेज़ी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें