मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के रिटायर्ड कर्मचारियों ने एसीपी-एमएसीपी के भुगतान की मांग को लेकर सोमवार से आंदोलन शुरू कर दिया. विवि बंद होने के कारण उन्होंने कुलपति आवास के सामने प्रदर्शन किया. चेतावनी दी कि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो विवि के प्रशासनिक भवन में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे. उनका कहना था कि दिसंबर में अधिकारियों के आश्वासन पर धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ, लेकिन अभी तक भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है.
रिटायर्ड कर्मचारी संघ के आह्वान पर सभी ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि विवि प्रशासन लगातार हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना कर रहा है. 11 अगस्त 2017 को कोर्ट ने फैसला देते हुए छह सप्ताह में भुगतान कर रिपोर्ट जमा करने को कहा था. राज्य सरकार के एचआरडी विभाग ने सात अगस्त 2017 को बकाया भुगतान के मद में विवि को 55.79 करोड़ रुपये का आवंटन कर 10 अगस्त तक भुगतान की रिपोर्ट मांगी थी. अधिकारियों की मनमानी से अब तक 28 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ही भुगतान किया गया है. जबकि करीब 950 रिटायर्ड कर्मचारियों को भुगतान के लिए परेशान किया जा रहा है.