23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्कर मैदान में सिविलियन व सेना में भिड़ंत, आठ घायल

अतिक्रमण का फोटो खींचने पर विवाद, महिलाओं को भी पीटा वरीय मुजफ्फरपुर : सेना के ए वन एरिया की जमीन पर कब्जा किये लोगों व जवानों के बीच बुधवार की सुबह भिड़ंत हो गयी. विरोध करने पर जेसीओ व एक सैनिक की लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. एक जवान का सिर फोड़ दिया. […]

अतिक्रमण का फोटो खींचने पर विवाद, महिलाओं को भी पीटा वरीय मुजफ्फरपुर : सेना के ए वन एरिया की जमीन पर कब्जा किये लोगों व जवानों के बीच बुधवार की सुबह भिड़ंत हो गयी. विरोध करने पर जेसीओ व एक सैनिक की लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. एक जवान का सिर फोड़ दिया. जेसीओ को राइफल के साथ ही बंधक बना लिया.

जेसीओ को मुक्त कराने पहुंचे जवानों पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद आक्रोशित जवानों ने जेसीओ को राइफल के साथ मुक्त कराने के बाद उपद्रवियों को खोजने के लिए कई घरों में घुस कर तोड़फोड़ की. महिलाओं को भी पीटा. दरवाजे पर लगे कार व बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पथराव व मारपीट में शामिल चार लोगों को सेना ने कब्जे में ले लिया. आम लोगों और सेना के बीच हुई भिड़ंत में जेसीओ के साथ चार जवान घायल हो गये.

चक्कर मैदान में
इसमें दो की हालत गंभीर बतायी जाती है. घायल सैनिकों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. इधर, स्थानीय एक महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गये.
सूचना मिलते ही सेना के तमाम अधिकारी, पूर्वी एसडीओ सुनील कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद के साथ ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. दोपहर में सेना के अधिकारियों ने चक्कर मैदान से सटे रेसकोर्स मुहल्ले से होकर जानेवाली सड़क को जगह-जगह जेसीबी से तोड़ कर रास्ता बंद कर दिया. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत है.
सेना के एसएसओ कर्नल नीरज कुमार ने बताया कि ए वन एरिया में अतिक्रमित जमीन की रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्यालय भेजी जाती है. बुधवार की सुबह सात बजे एक जेसीओ समेत सेना के आठ जवान रेसकोर्स एरिया स्थित अतिक्रमित भूमि की तस्वीर ले रहे थे. इसी बीच अपने घर के पास 70 से 80 लोगों के साथ खड़े कृष्णा सिंह ने जवानों पर हमला कर दिया. विरोध करने पर जेसीओ संजय कुमार तिवारी पर हमला कर उसकी पिटाई करते हुए हथियार और मोबाइल छीन लिया. उसे बचाने गये नायक शैलेंद्र सहनी, शरद कुमार व दिलीप कुमार की भी पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जेसीओ एसके तिवारी को कृष्ण कुमार के घर में बंद कर दिया. सूचना मिलने पर चक्कर मैदान में उपस्थित अन्य जवान राइफल बरामदगी के साथ ही जेसीओ को मुक्त कराने कृष्ण कुमार के घर के पास पहुंचे, तो पथराव शुरू कर दिया. जवानों ने पथराव के बीच राइफल बरामद किया और जेसीओ को भी मुक्त कराया. इस दौरान हमले में शामिल चंदन कुमार, शिवशंकर प्रसाद, मनोज कुमार व मो गुड्डु को पकड़ काजीमोहम्मदपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. घायल जवानों को इलाज के लिए सेना अस्पताल में भेजा गया. गंभीर रूप से घायल नायक शैलेंद्र सहनी को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है.
खोदा दस फुट गहरा गड्ढा
स्थानीय लोगों से विवाद के बाद सेना के अधिकारियों ने एसडीओ पूर्वी व मुशहरी सीओ की मौजूदगी में जेसीबी से बीस फुट जमीन में दस फुट गहरा गड्ढा खोद दिया. उनका कहना था कि पीएम की रैली के समय गलत तरीके से सेना की जमीन पर पीसीसी सड़क का निर्माण कर दिया गया था. अब इस रास्ते से आवागमन नहीं होगा.
वार्ड पार्षद समेत 20 नामजद
सूबेदार संजय कुमार तिवारी ने देर शाम थाने में वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान समेत 20 लोगों को नामजद व सौ अज्ञात लोगाें पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. कृष्णा सिंह, शंभु कुमार, शिक्षक गणेश व उसके चार भाई, पार्षद के तीन भाई, योगेश राय, रौशन कुमार, कुंदन कुमार, शिव शंकर प्रसाद, नीरज, दीपक, मनोज रंजन, चंदन कुमार, मो गुड्डू काे आरोपित किया गया है.
स्थानीय युवकों ने जवानों को पीटा, जेसीओ को बनाया बंधक
मामले को शांत करा दिया गया है. चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. फोटो व वीडियो के आधार पर पूरे मामले की छानबीन की जायेगी.
आशीष आनंद, नगर डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें