देवरिया कोठी : केनरा बैंक में सोमवार को 33 हजार रुपये जमा करने आये युवक अनुज कुमार सिंह से हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर नकदी समेत लैपटाप लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही एसआई अशोक कुमार शर्मा दलबल के साथ बैंक पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. पुलिस ने दो अपराधियों की पहचान कर ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. अनुज धर्मपुर गांव निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र हैं.
बताया जाता है कि पहले अपराधी अनुज को किसी काम का झांसा देकर बैंक से बाहर ले गये. वहां पर मुंह पर रूमाल बांध कर जबरन बाइक पर बैठा लिया. उसके बाद चौर में जाकर घटना को अंजाम दिया.

