सरैया : जैतपुर ओपी क्षेत्र के पोखरैरा टॉल प्लाजा के समीप लाल रंग की बोलेरो पर सवार अज्ञात लुटेरों ने बुधवार की रात मैदा लदे ट्रक को लूट लिया. चालक को मारपीट कर ट्रक से उतार दिया. ट्रक ड्राइवर वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के पचई महेश निवासी गणेश राय ने शनिवार को जैतपुर ओपी में आवेदन दिया.
Advertisement
मुजफ्फरपुर : सरैया में मैदा लदा ट्रक लूटा
सरैया : जैतपुर ओपी क्षेत्र के पोखरैरा टॉल प्लाजा के समीप लाल रंग की बोलेरो पर सवार अज्ञात लुटेरों ने बुधवार की रात मैदा लदे ट्रक को लूट लिया. चालक को मारपीट कर ट्रक से उतार दिया. ट्रक ड्राइवर वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के पचई महेश निवासी गणेश राय ने शनिवार को जैतपुर […]
आवेदन में बताया है कि बुधवार की रात वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती मिल से जलपाईगुड़ी के लिए 310 बोरा मैदा ट्रक पर लोड कर चला था. तभी रेवा रोड एनएच 102 पर पोखरैरा टॉल प्लाजा के पास बोलेरो पर सवार 4-5 अज्ञात लुटेरों ने जबर्दस्ती गाड़ी रुकवा दी. जबरन ट्रक का गेट खोल कर दो अपराधी केबिन में सवार हो गये. चालक व खलासी को मारपीट कर कुछ दूर जाकर सुनसान जगह पर उतार दिया. एक अपराधी ने ट्रक खुद चलाना शुरू कर दिया. उसके बाद वे लोग ट्रक लेकर भाग निकले.
साथ में बोलेरो गाड़ी भी निकल गयी. चालक ने बताया कि अपने स्तर से छानबीन के बाद शनिवार को थाने में आवेदन दिया है. जैतपुर ओपी प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्ट्या संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. फिर भी आवेदन के आधार पर मामले में छानबीन की जा रही है.
नौकरी का झांसा देकर 50 हजार की ठगी : सरैया़ रेवा निवासी जालंधर पासवान ने वैशाली जिले के रसूलपुर सोहबन निवासी बलिराम कुमार सिंह सहित दो अन्य पर जातिसूचक शब्द कहने व मारपीट करने का अाराेप लगाया़ पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया. पीड़ित ने बताया कि छह माह पूर्व बेटे को कॉलेज में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर बलिराम ने 50 हजार नकदी ली़ नौकरी भी नहीं मिला और पैसा भी नहीं लौटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement