मंदिर से मूर्ति चोरी मामले में तीन संदिग्ध गिरफ्तार
Advertisement
मुजफ्फरपुर में 2016 में हुईं थीं दो बैंक लूट की घटनाएं
मंदिर से मूर्ति चोरी मामले में तीन संदिग्ध गिरफ्तार मुजफ्फरपुर : सरैयागंज-सिकंदरपुर स्थित राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी मामले के उद्भेदन के लिए पुलिसिया कार्रवाई जारी है. इस मामले में पुलिस चोर गिरोह के तीन सदस्यों को उठया है. गिरफ्तार व्यक्ति में एक शातिर चोर गिरोह सरगना बताया जाता है. पुलिस गिरफ्तार […]
मुजफ्फरपुर : सरैयागंज-सिकंदरपुर स्थित राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी मामले के उद्भेदन के लिए पुलिसिया कार्रवाई जारी है. इस मामले में पुलिस चोर गिरोह के तीन सदस्यों को उठया है. गिरफ्तार व्यक्ति में एक शातिर चोर गिरोह सरगना बताया जाता है. पुलिस गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के आधार पर छापेमारी भी कर रही है. वहीं गुरुवार की देर शाम सिटी एसपी और नगर डीएसपी मंदिर पहुंच मामले की छानबीन की.
मीनपुर व कांटी में भी छापेमारी :
पुलिस ने मंदिर से मूर्ति चोरी में शामिल चोरों का सुराग लगाने के लिए कांटी व मीनापुर के कई स्थानों पर छापेमारी की. वहां से कुछ संदिग्धों काे उठाया गया है. पुलिस को बाहरी अपराधियों के शामिल होने की आशंका है.
सिटी एसपी और नगर डीएसपी ने किया निरीक्षण : गुरुवार की देर शाम सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और नगर डीएसपी आशीष आनंद रामजानकी मंदिर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां उपस्थित थानेदार व केस के आइओ को कई निर्देश भी दिये. दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने सीसीटीवी कंट्रोल कक्ष में फुटेज का भी निरीक्षण किया. फुटेज में तीन संदिग्ध की तस्वीर कैद है.
मंदिरों की सुरक्षा के निर्देश : एसएसपी ने जिले के सभी मंदिर सहित कीमती अष्टधातु की मूर्तियोंवाले मंदिरों की सुरक्षा के लिए सभी थानेदारों को विशेष निर्देश दिया है.
इसके तहत मंदिर के आसपास गश्ती बढ़ाने,गश्ती के दौरान पुजारी से संपर्क करने और उसके आसपास के क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध को देखे जाने पर उसे हिरासत में लेकर सत्यापन करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement