मुजफ्फरपुर : खेल-खेल में दोस्तों के कहने पर एक युवक ने हाजीपुर-रामदयालुनगर रेलखंड पर गुमटी नंबर सात से पहले ट्रैक पर लोहे का प्लेट रख ग्रीन सिग्नल को रेड कर दिया. इससे वैशाली एक्सप्रेस डाउन 25 मिनट तक वहां रुक गयी. घटना गुरुवार के शाम की है. इस मामले में आरपीएफ ने एक युवक को […]
मुजफ्फरपुर : खेल-खेल में दोस्तों के कहने पर एक युवक ने हाजीपुर-रामदयालुनगर रेलखंड पर गुमटी नंबर सात से पहले ट्रैक पर लोहे का प्लेट रख ग्रीन सिग्नल को रेड कर दिया. इससे वैशाली एक्सप्रेस डाउन 25 मिनट तक वहां रुक गयी. घटना गुरुवार के शाम की है. इस मामले में आरपीएफ ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार युवक का नाम गणेश कुमार है. वह गाेरौल का रहनेवाला है. गुरुवार की शाम 5.35 बजे जब वैशाली एक्सप्रेस डाउन के लिए सिग्नल ग्रीन हुआ, तो गणेश ने दोस्तों के कहने पर खेल-खेल में लोहा का प्लेट रख सिग्नल संख्या सी-12 को लाल कर दिया. इसके बाद वैशाली एक्सप्रेस के चालक ने ट्रेन को रोक दिया.
जंकशन से दो अवैध वेंडर गिरफ्तार
आरपीएफ ने जंक्शन से दो अवैध वेंडर को गिरफ्तार किया है. इनमें पूसा के रहनेवाले सत्यनारायण राम व ताजपुर समस्तीपुर का रहनेवाला शैलेंद्र पासवान शामिल हैं. इन दोनों को अवैध रूप से ट्रेन में खाद्य सामग्री बेचने का आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टि आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने की.
सियालदह एक्स. से सिलौत का यात्री गायब
मुजफ्फरपुर-सियालदह फास्ट पैसेंजर ट्रेन से यात्रा के दौरान एक 60 वर्षीय वृद्ध यात्री के गायब होने की जानकारी मिली है. घटना 17 नवंबर की है. बताया जाता है कि मनियारी थाना के सिलौत के रहनेवाले जयकल मांझी 16 नवंबर को कोलकाता में आयोजित नवंबर क्रांति शताब्दी समापन समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान वे गायब हो गये. इस संबंध में उनकी पतोहू पूनम देवी ने जीआरपी थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी है.
नौ घंटे लेट पहुंची सप्तक्रांति
डेढ़ घंटे आउटर पर रोका
आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आनेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को शुक्रवार को करीब डेढ़ घंटे तक जंक्शन से पहले आउटर पर रोक दिया गया. यह ट्रेन पहले से ही करीब आठ घंटे विलंब से चल रही थी. जंक्शन से पहले आउटर पर ट्रेन को लंबे समय तक रोके जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. अधिकतर यात्री उतर पैदल ही चल दिये. जिन यात्रियों के पास सामान था, वे ट्रेन के जंक्शन पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. रात करीब पौने आठ बजे ट्रेन जंक्शन पहुंची. रेलवे अधिकारियों से जब सवाल किया गया, तो उन्होंने प्लेटफॉर्म खाली नहीं होना कारण बताया.