मुजफ्फरपुर : अपराध नियंत्रण, सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही दीवाली व छठ को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के कड़े निर्देश के साथ बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक संपन्न हुई. इस दौरान एसएसपी विवेक कुमार डीएसपी से लेकर थानेदार व इंस्पेक्टर कई निर्देश भी दिये. साथ ही आपराधिक वारदातों पर काबू पाने के लिए सभी थानेदारों को सुनियोजित तरीके से अभियान चलाने का अादेश जारी किया गया.
चोरों की निगाह बंद घरों पर रहती है. इस दौरान चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सघन गश्ती और गलियों में भी टाइगर मोबाइल के जवानों से गश्ती कराने का निर्देश दिया. जेल से जमानत पर बाहर आए चोरों की गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है. दूसरी ओर लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर भी सभी अफसरों को निर्देश दिया गया. लंबित मामलों में शिथिलता बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी भी दी गयी. जेल से जमानत पर निकलने वाले संगीन मामलों के आरोपितों पर कड़ी नजर रखते हुए उसकी हर गतिविधि की जानकारी रखने की जिम्मेवारी थानेदारों को दी गयी है. संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि में लिप्त होने की जानकारी मिलने पर उनके जमानत रद्दीकरण के लिए न्यायालय में प्रस्ताव देने का भी निर्देश दिया गया है.