22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आथर गांव का मामला: मुशहरी में विवादित भूमि पर जमाया कब्जा, तनाव

मुशहरी: थाना क्षेत्र के आथर में विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है. दो दिनों में 20 भूमिहीनों व पर्चाधारियों ने जमीन पर झोंपड़ी खड़ी कर दी है. इधर, भाकपा माले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिस जमीन पर प्रशासन कई वर्षों में भी पर्चाधारियों को कब्जा […]

मुशहरी: थाना क्षेत्र के आथर में विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है. दो दिनों में 20 भूमिहीनों व पर्चाधारियों ने जमीन पर झोंपड़ी खड़ी कर दी है. इधर, भाकपा माले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिस जमीन पर प्रशासन कई वर्षों में भी पर्चाधारियों को कब्जा नहीं दिला पाया, उस पर लाल झंडे के बैनर तले कब्जा दिलाया गया है.
पार्टी नेता उदय चौधरी ने दबंगों पर पर्चाधारियों को उजाड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले में आथर के सकिंद्र राम, लखविंदर राम, राजेश कुमार व कुशेश्वर राम ने मुशहरी थाने में आवेदन दिया है. इसमें उन लोगों ने कहा है कि पंकज ठाकुर, रामशंकर ठाकुर, लालतू ठाकुर, प्रभु ठाकुर व संजय राय के बहकावे में आकर रामबाबू पासवान सहित एक दर्जन भूमिहीनों ने उनके पर्चे की जमीन पर कब्जा कर लिया है.

सीओ ने भी थाने को आवेदन भेजा है. इधर, मंगलवार की शाम को भी झोंपड़ी बनाने का सिलसिला जारी था. वहां मौजूद रामबाबू पासवान ने बताया कि जमीन मालिक पंकज ठाकुर व अन्य की सहमति से उन्होंने व चंद्रदेव पासवान, भूषण पासवान, सीता देवी, रमेश चौधरी, मधुसूदन सहनी, सकिंद्र पासवान, शैल देवी, विनोद महतो आदि ने झोंपड़ी बनायी है.

किसी पार्टी या नेता ने नहीं किया सहयोग
महेंद्र राम ने बताया कि जमीन पर उनलोगों को पूर्व में पर्चा मिला हुआ है. भूमिहीनों को घर बनाते देख हमलोगों ने भी घर बना लिया है. इसमें किसी पार्टी या नेता ने कोई सहयोग नहीं किया है. उनके अलावा हरेंद्र राम, सिंगेश्वर राम, योगी सहनी, हनुमान सहनी, सूर्यदेव सहनी, सुनीता देवी, शत्रुघ्न सहनी, कुशेश्वर राम, सौखी राम, प्रमिला देवी का भी घर बना है. भूस्वामी वीरेंद्र ठाकुर व लालटू ठाकुर ने बताया कि ऐसे लोग भी पर्चा लिये हुए हैं, जो सरकारी नौकरी में उच्च पदों पर हैं. लेकिन, हमलोगों ने एेसे लोगों को बसाया है, जो भूमिहीन हैं. थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि देर शाम आवेदन मिला है. इसे जांच अधिकारी को भेजा गया है. रिपोर्ट पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें