ट्रॉली नहीं मिली, गोद में उठा कर शव को गाड़ी तक ले गये परिजन
Advertisement
एसकेएमसीएच में भर्ती थी महिला इमरजेंसी में दो घंटे पड़ा रहा शव
ट्रॉली नहीं मिली, गोद में उठा कर शव को गाड़ी तक ले गये परिजन अहियापुर के ईश्वरपट्टी गांव की थी रिंकू देवी वार्ड में भर्ती ससुर को भी बगैर इलाज घर ले गये एसकेएमसीएच में नवंबर से होगी डायलिसिस मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में अब जल्द की किडनी मरीजों को डायलिसिस की सुविधा दी जा सकेगी. डायलिसिस […]
अहियापुर के ईश्वरपट्टी गांव की थी रिंकू देवी
वार्ड में भर्ती ससुर को भी बगैर इलाज घर ले गये
एसकेएमसीएच में नवंबर से होगी डायलिसिस
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में अब जल्द की किडनी मरीजों को डायलिसिस की सुविधा दी जा सकेगी. डायलिसिस तकनीशियन के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए आनेवालों के लिए एक अच्छी खबर है. चार साल से यहां जंग खा रही मशीन से जांच की सुविधा जल्द ही शुरू हो जायेगी. यहां किडनी (गुर्दा) मरीजों के लिए डायलिसिस व हार्ट के मरीजों को इकोकाॅर्डियोग्राफी (इको) जांच की सुविधा है.
वर्तमान में दोनों सुविधाएं उत्तर बिहार के किसी भी सरकारी अस्पताल में नहीं हैं. एसकेएमसीएच में दोनों सुविधाओं के शुरू होने के बाद उत्तर बिहार के आधा दर्जन से अधिक जिलों के मरीजों को काफी सहूलियत होगी.
इकोकाॅर्डियोग्राफी : इस जांच की सुविधा पटना के अलावा एसकेएमसीएच में है. इकोकार्डियोग्राफी हार्ट के मरीजों की पहचान के लिए आधुनिक जांच है. जांच से हार्ट, वाॅल्व व चैंबर की सही स्थिति का पता चलता है. किसी मरीज को अनजाने में कभी हार्ट अटैक हुआ होगा, तो जांच से यह पता चल जायेगा.
डायलिसिस : किडनी खराब होने के बाद मरीज को जिंदा रखने के लिए डायलिसिस किया जाता है. डायलिसिस के जरिए शरीर से खराब खून को बाहर व ताजा खून को शरीर में भेजा जाता है. किडनी खराब होने के बाद मरीज को कुछ समय के अंतराल पर इसकी जरूरत पड़ती है.
:: वर्जन ::
छह तकनीशियन के लिए साक्षात्कार लिया गया था. रिपोर्ट तैयार है. जल्द स्वास्थ्य विभाग को भेजा जायेगा. अगले माह से डायलिसिस व इकोकार्डियोग्राफी की सुविधा मरीजों को मिलने की पूरी संभावना है.
डॉ विकास कुमार, प्राचार्य, एसकेएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement