समस्तीपुर जंक्शन पर गाड़ी के पहुंचने पर आवाज निकलने की जांच-पड़ताल की गयी, लेकिन गड़बड़ी नहीं पकड़ी जा सकी. समस्तीपुर से गाड़ी के खुलने के बाद भी तेज आवाज निकलती रही.
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन के इन करते ही पासिंग प्वाइंट पर इसकी जांच-पड़ताल की गयी. पता चला कि बोगी के नीचे बासपॉट कवर की वेल्डिंग टूट गयी है. इसके बाद गाड़ी को करीब 25 मिनट तक रोक कर उसे ठीक किया गया. रात में आठ बजे के बाद ट्रेन हाजीपुर के लिए रवाना हुई.