मुरौल : पिलखी गजपति पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत वितरण के दौरान शुक्रवार को बिशनपुर श्रीराम पंचायत के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय पर हंगामा किया. इस दौरान नाजिर को कार्यालय से बाहर खींच, उनके साथ बदसलूकी की. हंगामा देख कायार्लय छोड़ सभी कर्मी फरार हो गये. बीच-बचाव के बाद हंगामा शांत हुआ. इस मामले में सीओ जितेंद्र सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बिशनपुर श्रीराम पंचायत के पंसस पति दिलीप महतो, व शंकर झा सहित राजो देवी को आरोपित किया है.
Advertisement
कार्यालय छोड़ कर भागे कर्मचारी
मुरौल : पिलखी गजपति पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत वितरण के दौरान शुक्रवार को बिशनपुर श्रीराम पंचायत के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय पर हंगामा किया. इस दौरान नाजिर को कार्यालय से बाहर खींच, उनके साथ बदसलूकी की. हंगामा देख कायार्लय छोड़ सभी कर्मी फरार हो गये. बीच-बचाव के बाद हंगामा शांत हुआ. इस […]
बताया गया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंचे प्रदर्शनकारी बाढ़ राहत मद में सभी को छह-छह हजार रुपये देने की मांग कर रहे थे. इसी क्रम में भीड़ आक्रोशित हो गयी. वे हंगामा करने लगे. अंचल गार्डों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
इधर सीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि पिलखी गजपति पंचायत के बाढ पीड़ितों के बीच फूड पैकेट का वितरण चल रहा था. इसी बीच बिशनपुर श्रीराम पंचायत के पंसस पति दिलीप महतो, व शंकर झा ट्रक पर करीब पांच सौ महिला-पुरुष को लेकर पहुंच गये. हंगामा कराना शुरू कर दिया. नजारत में घुस कर नाजिर प्रकाश द्विवेदी के साथ बदसलूकी की. कार्यालय के कागजात फेंक दिये. अन्य कर्मियों से भी बदसलूकी की. सीओ ने कहा कि सभी लोग बाढ़ राहत के छह हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. थानध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने कहा कि डीएम के अादेशानुसार पंसस पति सहित हंगामा करने वाले को चिह्नित कर उनपर प्राथमिकी करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement