18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एटीएम में चोरी का प्रयास, बमबारी

गायघाट : थाना क्षेत्र के जारंग चौक स्थित सेन्ट्रल बैंक परिसर में सुरक्षा को तैनात गार्ड को बंधक बना एटीएम को गैस कटर से काट चोरी का प्रयास किया. घटना सोमवार देर रात की बतायी गयी है. स्थानीय लोगों के जुटने पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए बमबारी की फिर आसानी से मौके से […]

गायघाट : थाना क्षेत्र के जारंग चौक स्थित सेन्ट्रल बैंक परिसर में सुरक्षा को तैनात गार्ड को बंधक बना एटीएम को गैस कटर से काट चोरी का प्रयास किया. घटना सोमवार देर रात की बतायी गयी है. स्थानीय लोगों के जुटने पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए बमबारी की फिर आसानी से मौके से फरार हो गये. लोगों ने इसकी सूचना गायघाट की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रेमलाल यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की.

सोमवार की रात करीब दो बजे छह सात की संख्या में अपराधी जारंग चौक पहुंचे. इनमें से दो अपराधी ने चौकीदार जयकिशोर को उठाया और सड़क दुर्घटना की बात कहते हुए एनएच पर ले गया जहां पहले से मौजूद हथियार बंद अपराधियों ने चौकीदार को कब्जे में ले लिया. उसे गुरुकुल विद्यालय के तरफ पुराने भवन के खंडहर में बांध दिया.

अपराधी गैस कटर से साथ एटीएम के पास पहुंचे. सबसे पहले बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया. एटीएम तोड़ने की आवाज सुनकर पास के दुकानदार की नींद खुल गयी. उसके शोर मचाने पर स्थानीय लोग वहां जुट गये. लोगों से घिरा देख अपराधियों ने बमबारी शुरू कर दी. जान बचाने के लिए लोग इधर- उधर भागने लगे. इसके बाद सभी आसानी से फरार हो गये. घटना में टायर पंचर मिस्त्री गोपाल भगत घायल हो गया. अपराधी गैस कटर, सिलिंडर घटनास्थल पर ही छोड़ गये. जिसे पुलिस जब्त कर थाने ले आयी. विगत वर्ष भी अज्ञात अपराधियों ने बैंक के रौशनदान को काटकर बैंक के भीतर घुसकर गायत्री से करेंसी चेस्ट को गैस कटर से काटने का प्रयास किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel