सरैया में कार्यालय का किया घेराव, नारेबाजी
Advertisement
चार माह पूर्व ट्रांसफाॅर्मर लगने के बाद भी नहीं िदया कनेक्शन
सरैया में कार्यालय का किया घेराव, नारेबाजी सरैया : बहिलवारा गंगौलिया गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने गुरुवार को बखरा बिजली आफिस का घेराव किया. वे चार महीने पूर्व ट्रांसफाॅर्मर लगने के बाद भी कनेक्शन नहीं जोड़े जाने से नाराज थे. पंसस मुकेश कुमार ने बताया कि सात महीने पूर्व ट्रांसफाॅर्मर चोरी हो गयी थी. काफी […]
सरैया : बहिलवारा गंगौलिया गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने गुरुवार को बखरा बिजली आफिस का घेराव किया. वे चार महीने पूर्व ट्रांसफाॅर्मर लगने के बाद भी कनेक्शन नहीं जोड़े जाने से नाराज थे. पंसस मुकेश कुमार ने बताया कि सात महीने पूर्व ट्रांसफाॅर्मर चोरी हो गयी थी. काफी मशक्कत के बाद चार महीने पूर्व विभाग ने ट्रांसफॉर्मर टांग दिया.
लेकिन न तो उसे चार्ज किया, न ही उसमें तार से कनेक्शन जोड़ा. इस कारण उपभोक्ता बिजली संकट से जूझ रहे हैं. लेकिन विभाग के अधिकारी कहने के बाद भी बेअसर बने रहे. प्रदर्शनकारियों की सहायक अभियंता रवि कुमार से वार्ता हुई. उन्होंने तीन दिन के भीतर काम करवाने का आश्वासन दिया तब ग्रामीण शांत हुए. प्रदर्शन में लालजी महतो, बुज्जा दास, दिनेश महतो, गुल्ला महतो, शंकर दास आदि भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement