मुजफ्फरपुर : बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन (बीओआइओए) की ओर से शनिवार को कफेन में कांवरिया शिविर का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार ने किया. मौके पर उन्होंने बताया कि कैंप में कांवरियों के लिए चिकित्सक, दवा, शरबत, चाय, फिजियोथेरेपिस्ट व खाने का उत्तम प्रबंध किया गया है.
मुजफ्फरपुर अंचल के सभी जगहों के अधिकारी शिविर में कांवरियों की सेवा कर रहे हैं. मौके पर उप आंचलिक प्रबंधक डीपी सिंह, संगठन के डॉ अच्युतानंद, एसके श्रीवास्तव, जलज सुब्रत, जलादेन यादव, अशोक ठाकुर, सीएमके राय, नवीन कुमार, राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे.