18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांटी में चार घंटे बिजली गुल

परेशानी. सात फीडरों में आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित ट्रांसमिशन लाइन में गड़बड़ी के कारण कांटी में रविवार को चार घंटे तक बिजली गुल रही. मुजफ्फरपुर : कांटी ग्रामीण फीडर में फॉल्ट आने से इससे जुड़े इलाके में रविवार को चार घंटे बत्ती गुल रही. वही टाउन थ्री (रामदयालु व अतरदह ) में भी करीब […]

परेशानी. सात फीडरों में आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

ट्रांसमिशन लाइन में गड़बड़ी के कारण कांटी में रविवार को चार घंटे तक बिजली गुल रही.
मुजफ्फरपुर : कांटी ग्रामीण फीडर में फॉल्ट आने से इससे जुड़े इलाके में रविवार को चार घंटे बत्ती गुल रही. वही टाउन थ्री (रामदयालु व अतरदह ) में भी करीब तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. ट्रांसमिशन लाइन में गड़बड़ी आने से फीडर ब्रेक डाउन में फंसा रहा.
बेला पावर सब स्टेशन से जुड़े मुशहरी फीडर में पूरे दिन बिजली के आवाजाही होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली आपूर्ति बाधित होने से बिजली पानी के समस्या से जूझना पड़ा.
जानकारी के अनुसार मुशहरी फीडर में पेड़ – पौधा अधिक होने से बारिश के मौसम में पावर ट्रीप की समस्या होती है. वहीं मेटेनेंस के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सात फीडर की बिजली आपूर्ति सोमवार को बाधित रहेगी. चार फीडर को दो घंटे के लिए व तीन फीडर पांच घंटे के लिए बंद रहेगा.
कुढ़नी सबस्टेशन में उपभोक्ताओं का हंगामा
कुढ़नी में बिजली की आंख मिचौनी से परेशान उपभोक्ताओं ने कुढ़नी कोल्ड स्टोर स्थित पावर सब स्टेशन पर पहुंच शनिवार की रात दस बजे हंगामा किया. उपभोक्ताओं ने एस्सेल के एसडीओ की मनमानी रवैये के खिलाफ आक्रोश जताया. आक्रोशितों का आरोप था कि उमस भरी गर्मी में बिजली सेकेंड के साथ आती जाती है. दस घंटे की आपूर्ति भी उपभोक्ताओं को नही मिल रही. सब स्टेशन पर फोन करने पर कार्यरत कर्मी मनमानी बात करते हैं. वर्तमान एसडीओ के रवैये से उपभोक्ताओं का इस गर्मी में जीना मुश्किल हो गया. ओवरलोड के कारण बार -बार बिजली ट्रिप की समस्या बनी रहती है. बावजूद इससे किसी को कोई लेना देना नहीं. आक्रोशितों ने चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तो एस्सेल के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.
निगम की गाड़ी से टूटा बिजली का तार
फीडर बंद रहने की अवधि
जिला स्कूल सुबह 10 से 12 बजे तक
क्लब रोड सुबह 10 से 12 बजे तक
अघोरिया बाजार 10 से 12 बजे तक
एमआइटी 2 से शाम चार बजे तक
रामदयालु 2 से शाम चार बजे तक
कटरा शाम 3.30 से 4.30 तक
मैठी शाम 3.30 से 4.30 तक
मुजफ्फरपुर : रविवार की देर रात देवी मंदिर रोड में मनाली रेस्टोरेंट के समीप नगर निगम की एक बड़ी गाड़ी से एलटी लाइन एबी केबल टू गया. इस कारण देवी मंदिर रोड करीब एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली कट गयी. वहीं बिजली के पोल पर लगा एलइटी लाइट टूटकर लटक गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय नगर निगम की एक बड़ी गाड़ी जब क्रॉस कर रही थी तो उसी से यह तार टूटा. इसके बाद हमलोगों की बिजली चली गयी. इस भीषण गर्मी में पता नहीं कब बिजली आयेगी. लोगों का कहना था कि इस तार के टूटने से करीब आधा दर्जन लोगों के घरों का सर्विस वायर भी टूट गया. जानकारी मिलने पर एस्सेल की टीम वहां पहुंची. जहां पहुंचने पर पता चला कि एबी केबल का वायर है, इसे सोमवार की सुबह में दुरुस्त किया जायेगा. वहीं कुछ लोगों की बिजली चालू करने को लेकर टीम लगी रही.
नंद बिहार कॉलोनी में डीपी बॉक्स में आग : मिठनपुरा के नंद बिहार कॉलोनी में रविवार की देर रात अचानक डीपी बॉक्स में आग लग गयी. मामले की सूचना मिलने पर एस्सेल की टीम ने पहुंचकर डीपी बॉक्स को दुरुस्त किया. आग कारण सर्विस वायर पर ओवरलोड बताया गया. लेकिन देर रात को डीपी बॉक्स दुरुस्त कर बिजली चालू हुई.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel