22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर चुनाव: देर रात रामदयालु व स्टेशन रोड के होटलों में होता रहा मंथन, आंकड़े जुटाने में लगे रहे किंगमेकर

मुजफ्फरपुर : मेयर चुनाव को लेकर गुरुवार की देर रात दोनों खेमों में पार्षदों की संख्या को लेकर मंथन व शह-मात की रणनीित बन रही थी. अतिथि होटल में नगर विधायक के साथ कुढ़नी िवधायक केदार गुप्ता, नंदू बाबू, मानमर्दन शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे. वहीं स्टेशन रोड के होटल में भी दूसरे खेमे […]

मुजफ्फरपुर : मेयर चुनाव को लेकर गुरुवार की देर रात दोनों खेमों में पार्षदों की संख्या को लेकर मंथन व शह-मात की रणनीित बन रही थी. अतिथि होटल में नगर विधायक के साथ कुढ़नी िवधायक केदार गुप्ता, नंदू बाबू, मानमर्दन शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे. वहीं स्टेशन रोड के होटल में भी दूसरे खेमे के दिग्गज जुटे हुए थे.

लगातार किंगमेकर की भूमिका निभाते आ रहे पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी अलग-थलग पड़ते चले गये, जिसके बाद इस चुनाव को लेकर दो खेमा आमने-सामने हो गया. एक खेमे का नेतृत्व विधायक सुरेश शर्मा के हाथ में है, तो दूसरे खेमे का अपरोक्ष रूप से विधान पार्षद दिनेश सिंह के हाथ में. पार्षद भी दो धड़े में बंट गये. नगर निगम के इन महत्वपूर्ण पदों के चुनाव में ऐसे दावे किये जा रहे हैं जिससे कि विरोधी खेमे में विरानगी छाई हुई है अौर दावेदारों के खेमे गुलजार हो उठे हैं. विपक्षी खेमों में हड़कंप मचाकर अपनी गोटी लाल करने की चल रही कोशिश खयाली पुलाव जैसा प्रतीत हो सकता है.

निगम का यह चुनाव तो गैर दलीय आधार पर हुआ लेकिन निर्वाचित वार्ड सदस्यों की प्रतिबद्धता कहीं न कहीं राजनीतिक दलों से जुड़ी हुई है. इस कारण इस गैर दलीय चुनाव को दलीय रंग भी दिया जा चुका है. चुनाव मेंं विधान पार्षद दिनेश सिंह की ओर से पूर्व मेयर समीर कुमार, जदयू नेता भूषण झा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष शाह आलम शब्बू मोर्चा संभाले हुए हैं. देर रात मेयर पद को लेकर वार्ड एक के पार्षद सुरेश कुमार व उप मेयर पद के लिए वार्ड 41 के पार्षद सीमा झा के नाम पर पार्षदों ने सहमति जताई. विधायक सुरेश शर्मा के गुट से पहले ही नंद कुमार साह को मेयर पद के लिए व मान मर्दन शुक्ला को उप मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है.
विजेता बनने की चाहत पाल रखे उम्मीदवार व किंगमेकर की राह में करीब एक दर्जन पार्षद कांटे बिछा रहे हैं, जो दोनों पक्षों को विश्वास दिला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें