9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर : टावर डंपिंग की मदद से मनियारी गोलीकांड के आरोपियों को पकड़ेगी पुलिस, मुशहरी गिरोह पर है शक

रविवार को गंभीर रूप से जख्मी प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू और कृष्ण कुमार के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. जख्मी चालक कृष्ण कुमार के आवेदन पर थाना में अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.

मुजफ्फरपुर में मनियारी पैक्स अध्यक्ष के भतीजा समेत दो को गोली मारने के मामले में नया अपडेट सामने आ रहा है. दूसरे दिन रविवार को गंभीर रूप से जख्मी प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू और कृष्ण कुमार के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. जख्मी चालक कृष्ण कुमार के आवेदन पर थाना में अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी में उसने किसी भी अपराधी को पहचानने से इंकार किया है. वहीं किसी से कोई विवाद भी नहीं होने की बात बतायी है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट हुई है.


सकरा, मुशहरी के साथ स्थानीय गिरोह पर शक

दिनदहाड़े थाने से कुछ ही दूरी पर हाइवे पर हुई गोलीबारी में शामिल अपराधियों को पकड़ने में मनियारी के साथ जिला पुलिस अलर्ट है. सूत्रों की मानें तो अपराधियों के भागने की दिशा में सर्विलांस टीम ने कई जगहों पर टॉवर डंपिंग किया है. वहीं मिले संदिग्ध नंबरों की छानबीन की जा रही है. पुलिस इन मोबाइल नंबरों का सत्यापन कर रही है. पुलिस को सकरा, मुसहरी के साथ ही स्थानीय अपराधियों पर भी शक है.

Also Read: इफ्तार में शामिल होने का मकसद सिर्फ भाईचारा और आपसी सौहार्द बढ़ाना, इसका राजनीतिकरण ना हो

गांव में पसरा है सन्नाटा

सकरा और मनियारी के हाईवे किनारे स्थित चौक चौराहे पर ग्रामीण डरे और सहमे हैं. किसी चारपहिया वाहन को कहीं जाने पर लोकेशन पूछने पर भी लोग नहीं बता पा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र होने से पुलिस की गश्ती कम होती है. थानेदार हेमंत कुमार ने बताया कि हाइवे पर पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है. आवेदन के आलोक में पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel