10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजब-गजब! मुजफ्फरपुर में बिजली का लाइन ठीक करने गया अधेड़, लोगों ने पकड़ कर करा दी शादी, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन चौक के पास एक घर में बिजली का लाइन बनाने पहुंचे अधेड़ की मोहल्ले के लोगों ने मारपीट कर जबरन शादी कर दी. इसके बाद मोहल्ले में जमकर हंगामा हुआ. आक्रोशित लोग अधेड़ व युवती को घर में बंधक बनाए हुए थे.

मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन चौक के पास एक घर में बिजली का लाइन बनाने पहुंचे अधेड़ की मोहल्ले के लोगों ने मारपीट कर जबरन शादी कर दी. इसके बाद मोहल्ले में जमकर हंगामा हुआ. आक्रोशित लोग अधेड़ व युवती को घर में बंधक बनाए हुए थे. अधेड़ की पहली पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बंधक मुक्त कराकर थाने ले आया. जहां, देर शाम तक दोनों पक्षों से पूछताछ जारी थी. बताया जाता है कि मोहल्ले के लोगों का आरोप था कि दोनों के कारण पूरे समाज का माहौल गंदा हो रहा था.

जबरन शादी कराये गये अधेड़ की पत्नी का कहना है कि वे लोग मूल रूप से मधुबनी जिले के रहने वाले हैं. उसका ससुर दारोगा से रिटायर्ड है. काफी साल से यहां घर बनाकर पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं. महिला का आरोप है कि सोमवार की सुबह उसके पति दोपहर में ड्यूटी जा रहे थे. इस बीच मोहल्ले के एक लड़की उसके पति के मोबाइल पर फोन करके बोली कि उसके घर के बिजली का लाइन खराब है, आकर ठीक करवा दीजिए. मोहल्ले का होने के कारण उसका पति उसके घर पर गई. पति के साथ उसकी बेटी भी गई थी.

कुछ देर बाद उसकी बेटी दौड़ते हुए आकर बोली कि उसके पति और लड़की की मोहल्ले के लोग जबरन शादी करा रहे हैं. अब मोहल्ले को लोग उनको धमकी दे रहे हैं कि अगर मोहल्ले में रहना है तो दोनों को साथ में रहना होगा. मोहल्ले वासियों की धमकी के कारण वे लोग दहशत में है. लड़की की पहले से ही दो शादी हो चुकी है. उसके पति व लड़की दोनों साथ नहीं रहना चाह रहे हैं. थानेदार अरुण कुमार का कहना है कि मामले की लिखित शिकायत देने को कहा गया है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें