7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: बक्सर में उपसरपंच को लाठी-डंडों से पीट- पीटकर मार डाला, जमीन विवाद में हत्या की आशंका

Bihar News: बक्सर में उपसरपंच को खेत में पीट-पीटकर मार डाला. खेत की ओर गए उपसरपंच को घात लगाकर बैठे हमलावरों ने घेर लिया और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी. उपसरपंच जबतक अपने घर पहुंच पाते उससे पहले ही उनके प्राण निकल गए.

बिहार के बक्सर में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान सत्यनारायण राम के रूप में हुई है जो गांव के उपसरपंच बताए जा रहे हैं. घटना जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के चपटहीं गांव की है. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में किया. परिजनों से पुलिस को जो सूचना मिली है उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

खेत में पीट-पीटकर मार डाला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धनसोई पंचायत के चपटहीं गांव के सत्यनारायण राम की हत्या की गयी है. वो खेत की ओर गये थे जहां पहले से ताक लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. हमलावरों ने उन्हें मरा हुआ समझकर वहीं छोड़ दिया और फरार हो गये. लेकिन जब कुछ देर के बाद उपसरपंच होश में आए तो अपने घर की ओर जाने लगे. घर के करीब ही वो अचेत होकर गिर पड़े.

Also Read: बिहार: मजदूरों को लग चुकी थी सुल्तानगंज -अगुवानी पुल गिरने की भनक, सतर्क होने की वजह से टला बड़ा हादसा
घर पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम

ग्रामीणों ने जब खून से लथपथ हालत में उन्हें देखा तो अस्पताल ले जाने का प्रयास करने लगे लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है हालाकि पुलिस जांच के बाद ही हत्या की वजह सामने आएगी.

दो पक्षों के बीच मारपीट मुकदमा दर्ज

एक अन्य मामले में डेरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत नौरंग राय के डेरा गांव में परिवारिक विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों के लोगों ने ओपी थाना में लिखित आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है. एक पक्ष के देवकृष्ण राय ने अपने पुत्र रविंद्र राय समेत छह लोगों को मारपीट का आरोपी बनाया है. जबकि दुसरे पक्ष के मोना देवी पति रविंद्र राय जो ससुर देवकृष्ण राय, विजेंद्र राय समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई है. ओपी पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के मुकदमे पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel