23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: जमालपुर रेलवे क्वार्टर में मर्डर, दिल्ली से प्रेमी को बुलाया, पत्नी ने साथ मिलकर कर दी पति की हत्या

Bihar Crime News: मुंगेर के जमालपुर शहर में बने रेलवे क्वार्रट में रेलकर्मी जितेंद्र राम की हत्या कर दी गयी. उसकी हत्या में किसी और की नहीं बल्कि उसकी पत्नी का ही हाथ था. जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जितेंद्र राम की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Bihar Crime News: मुंगेर के जमालपुर शहर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के कैंट रोड स्थित रेलवे क्वार्रट में रेलकर्मी जितेंद्र राम की हत्या कर दी गयी. उसकी पत्नी और प्रेमी ने ही मिलकर रविवार की सुबह सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार कर जितेंद्र की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहां पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.

लोहे के रॉड से जितेंद्र के सिर पर प्रहार

बताया जाता है कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में अकाउंट सेक्शन में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार अपने कैंट रोड स्थित क्वार्टर संख्या-2 सीडी में रहता था. सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया और पत्नी ममता कुमारी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जितेंद्र के साथ मारपीट की. इसी दौरान ममता के प्रेमी ने लोहे के रॉड से जितेंद्र के सिर पर प्रहार कर दिया. इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

मृतक की पत्नी व खून से लथपथ उसका प्रेमी गिरफ्तार

मौत की सूचना ममता ने अपने ससुर जोगिंदर राम को दी. इसके बाद जितेंद्र के परिचित रेलवे क्वार्टर पहुंचने लगे और पुलिस को खबर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और वहां से खून से लथपथ मृतक की पत्नी के प्रेमी अजीत कुमार तथा पत्नी ममता को गिरफ्तार कर लिया. जिस समय जितेंद्र की हत्या हुई उस समय मृतक का एक पांच वर्षीय पुत्र आदित्य राज भी वहां मौजूद था जो काफी दहशत में है.

Also Read: मनीष कश्यप के पीछे काम कर रहा नेटवर्क अब रडार पर, जानिए आर्थिक मदद को लेकर क्या हुआ खुलासा…
एक दिन पहले प्रेमी दिल्ली से पहुंचा था जमालपुर

बताया जाता है कि ममता का प्रेमी अजीत कुमार शनिवार को दिल्ली से जमालपुर पहुंचा था. मृतक की बहन सोनी कुमारी ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत प्रेमी अजीत कुमार और उसकी भाभी ममता कुमारी ने अपने कुछ अन्य सहयोगियों को बुलाकर पहले तो क्वार्टर का दरवाजा दोनों तरफ से बंद कर दिया. उन लोगों को पता था कि रविवार का अवकाश रहने के कारण जितेंद्र सुबह सवेरे घर में ही रहेगा. इसलिए उन लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से प्रहार कर जितेंद्र की जान ले ली.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंद्र ने बताया कि पत्नी ममता और उसके प्रेमी अजीत कुमार ने मिलकर रेलकर्मी जितेंद्र राम की हत्या की है. आरोपित पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त लोहे का रॉड भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें