समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन ने मानक अनुरूप कार्य नहीं होता पाकर वार्ड इंचार्ज और स्टॉफ नर्स को लगायी कड़ी फटकार प्रतिनिधि, मुंगेर. सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को सदर अस्पताल के सात विभागों के इन्क्वास को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान इन्क्वास को लेकर मानक अनुरूप कार्य नहीं होता पाकर सिविल सर्जन ने संबंधित वार्ड इंचार्ज और स्टॉफ नर्स को कड़ी फटकार लगायी. इसके साथ ही मानक अनुरूप कार्य करने, अन्यथा वेतन कटौती के साथ कार्रवाई करने की चेतावनी दी. बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रमन कुमार, डीपीएम मो फैजान आलम अशरफी, अस्पताल प्रबंधक मो तौसिफ हसनैन समेत सभी वार्ड इंचार्ज व स्टॉफ नर्स मौजूद थे. बताया गया कि सदर अस्पताल के सात विभागों में इन्क्वास सर्टिफिकेट हासिल करने को लेकर तैयारी की गयी है. इसके लिए मार्च माह में ही स्टेट असेसमेंट को लेकर आवेदन किया गया है. सिविल सर्जन ने समीक्षा के दौरान प्रत्येक विभागों में चेकलिस्ट के अनुसार किये जा रहे कार्य की समीक्षा की. इसमें ओटी और प्रसव केंद्र में मानक अनुरूप कार्य नहीं होने पर संबंधित वार्ड इंचार्ज को जमकर फटकार लगायी. इसके साथ ही सभी विभागों के इंचार्ज व स्टॉफ नर्स को निर्देश दिया कि इन्क्वास को लेकर सभी कार्य मानक अनुरूप पूरा करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं होली के बाद यदि इन्क्वास चेकलिस्ट तथा मानक अनुरूप कार्य नहीं पाया जाता है, तो संबंधित विभाग के इंचार्ज तथा स्टॉफ के वेतन पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

