24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गतिशक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति ने रेल कारखाना व इरिमी का किया निरीक्षण

गतिशक्ति विश्वविद्यालय बड़ोदरा गुजरात के कुलपति प्रो डॉ मनोज चौधरी बुधवार को जमालपुर पहुंचे.

जमालपुर स्थित इरिमी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की दिशा में कार्य प्रारंभ

जमालपुर. गतिशक्ति विश्वविद्यालय बड़ोदरा गुजरात के कुलपति प्रो डॉ मनोज चौधरी बुधवार को जमालपुर पहुंचे. जहां उन्होंने रेल इंजन कारखाना तथा भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) का निरीक्षण किया.

डॉ मनोज चौधरी ने रेल इंजन कारखाना के विभिन्न शॉप का जायजा लिया तथा बेसिक ट्रेनिंग सेंटर जाकर वहां चल रहे कार्यकलापों के बारे में जानकारी ली. बीटीसी में ही प्रशिक्षणार्थियों के लिए वेल्डिंग प्रशिक्षण की व्यवस्था है. इसके बाद कुलपति इरिमी पहुंचे. जहां संस्थान के डीन अनिल कुमार द्विवेदी ने उनका स्वागत किया. डीन के साथ कुलपति ने संस्थान के विभिन्न मॉडल रूम का जायजा लिया. बाद में उन्होंने संस्थान के ऑडिटोरियम में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. विदित हो कि 23 मई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी कारखाना और भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान का निरीक्षण किया था. इस क्रम में उन्होंने संस्थान के ऑडिटोरियम में घोषणा की थी कि इस संस्थान में मेकाट्रॉनिक्स, न्यूमेटिक्स, हाइड्रॉलिक्स एवं वेल्डिंग के प्रशिक्षण के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी. जहां रेल कर्मियों के साथ ही बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने घोषणा की थी कि आने वाले वर्ष 2026 से यहां प्रशिक्षण कार्य आरंभ हो जाएगा. इसके लिए गति शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति को जमालपुर भेजने की भी उन्होंने बात कही थी. जिसे लेकर गति शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति ने बुधवार को रेल इंजन कारखाना और भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान का जायजा लिया. मौके पर आचार्य जनार्दन प्रसाद, मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल, आरएसटी प्रसेनजित कुमार, आचार्य प्रशासन पंकज कुमार, सिद्धार्थ शंकर, उपमुख्य यांत्रिक अभियंता डॉ अभ्युदय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel