जमालपुर. यात्रियों की सुविधा के लिए मालदा रेल मंडल के अंतर्गत भागलपुर, जमालपुर एवं अन्य रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट स्थापित की गई है. यह सुविधा वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, बच्चों तथा सामान लेकर जा रहे यात्रियों के लिए विशेष लाभकारी है. उक्त बातें मालदा रेल मंडल के प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने कही. उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं का सुचारू संचालन बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों द्वारा नियमित रखरखाव व निगरानी की जा रही है. यात्रियों को एस्केलेटर और लिफ्ट का उपयोग करते समय कुछ निर्देश का पालन करना चाहिए. कहा कि लिफ्ट और एस्केलेटर का सावधानी पूर्वक और जिम्मेदारी से उपयोग करें. यह सुविधा यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी निगरानी में है. स्टाप बटन का उपयोग केवल आपातकाल में किया जाना चाहिए. बिजली बंद होने की स्थिति में लिफ्ट नजदीकी मंजिल पर रुक जाएगी. इसमें घबराने की बात नहीं है, यदि लिफ्ट दो मंजिलों के बीच रुक जाए तो अंदर प्रदर्शित आपातकालीन नंबरों पर फोन करना चाहिए. विपरीत स्थिति में लिफ्ट के दरवाजा जबरदस्ती नहीं खोलें, एस्केलेटर पर दौड़ना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि भागलपुर, जमालपुर एवं अन्य स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट से संबंधित समस्याएं अक्सर गलत उपयोग के कारण होती है. ऐसे में यात्रियों से अपील है कि वे सावधानीपूर्वक रेलवे सुविधाओं का उपयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है