11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक पार्ट-3 में कुल 23़932 नामांकन

कला संकाय में कुल 29,897 विद्यार्थियों ने अपना नामांकन व पंजीयन कराया.

मुंगेर . एमयू के सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. वहीं उक्त सत्र में अंतिम तिथि तक कुल 23,932 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. जिसमें कला संकाय में 21,274, विज्ञान संकाय में 2,339 तथा वाणिज्य संकाय में 319 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया.

————————-

स्नातक सेमेस्टर-2 में 34,891 नामांकन व पंजीयन

मुंगेर . एमयू ने अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन व पंजीयन की प्रक्रिया संपन्न कर ली है. जिसमें अंतिम तिथि तक कुल 34,891 विद्यार्थियों ने अपना नामांकन व पंजीयन कराया. इसमें जहां कला संकाय में कुल 29,897 विद्यार्थियों ने अपना नामांकन व पंजीयन कराया. वहीं विज्ञान संकाय में 4,657 तथा वाणिज्य संकाय में 337 विद्यार्थियों ने अपना नामांकन व पंजीयन कराया है.

—————————-

पीजीआरसी की बैठक आज

मुंगेर. एमयू अपने पीएचडी के सोशल साइंस संकाय के लिये बुधवार से पीजीआरसी की बैठक कर रहा है. जो 9 मई तक होगी. जिसमें बुधवार को पहले दिन सोसोलॉजी, इकोनॉमिक्स तथा होम साइंस के शोधार्थी पीजीआरसी के समक्ष अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे. इसमें सोसोलॉजी के 2, इकोनॉमिक्स के 31 तथा होम साइंस के 4 शोधार्थी शामिल हैं.

——————————-

बीएड पार्ट-1 व 2 के तीसरे दिन की परीक्षा आज

मुंगेर . एमयू 3 मई से पांच केंद्रों पर अपने सत्र 2024-26 बीएड पार्ट-1 तथा सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-2 की परीक्षा ले रहा है. जिसके तीसरे दिन की परीक्षा बुधवार को दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में बीएड पार्ट-1 के सी-3 लर्निंग एंड टीचिंग विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में बीएड पार्ट-2 के सी-10 क्रियेटिंग एन इस्कूलिसव स्कूल विषय की परीक्षा ली जायेगी.

——————————-

आज खुलेंगे एमयू मुख्यालय व कॉलेज

मुंगेर . मंगलवार को जानकी नवमी अवकाश के बाद बुधवार को एमयू मुख्यालय के सभी कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार मंगलवार को जानकी नवमी को लेकर एमयू मुख्यालय के कार्यालय व सभी कॉलेज बंद रहे. जिसके बाद बुधवार से सभी कार्यालय व कॉलेज सुचारू रूप से खुल जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel