जमालपुर. रेलवे ने भले ही जमालपुर होकर गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार में वृद्धि कर दी है, परंतु जमालपुर से चलने वाली डेमू और पैसेंजर ट्रेनों के विलंब परिचालन पर विराम नहीं लग पा रहा है. इस कारण साहिबगंज लूप लाइन के इस रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों का भी विलंब परिचालन लगातार जारी है. 73463 अप खगड़िया-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय संध्या 19:20 बजे से लगभग ढाई घंटे विलंब से चलकर रात्रि 22:32 बजे जमालपुर पहुंची. इसके कारण जमालपुर से किऊल के लिए रवाना होने वाली 73425 अप डेमो पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से अपने निर्धारित समय संध्या 20:00 के बजाय रात्रि 22:41 बजे रवाना हुई. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 20:48 बजे के बजाय मध्य रात्रि 23:41 बजे क्यूल स्टेशन पहुंची. जबकि किऊल से जमालपुर आने वाली 73426 डाउन क्यूल-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 22:30 बजे के बजाय मध्य रात्रि 12:07 बजे जमालपुर के लिए रवाना हुई और जमालपुर अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 23:45 बजे के बजाय रात्रि 2:10 बजे आई. उल्लेखनीय है कि रात्रि में किऊल की ओर से आने वाली यह अंतिम ट्रेन है. जिसमें बड़ी संख्या में रेल यात्री यात्रा करते हैं, परंतु यह ट्रेन अक्सर लेट ही चलती है. इसके अतिरिक्त 73453 अप तिलरथ-जमालपुर डेमो पैसेंजर ट्रेन भी अपने निर्धारित समय संध्या 18:55 बजे के बजाय रात्रि 22:20 बजे जमालपुर पहुंची. जिसके कारण जमालपुर से भागलपुर के लिए रवाना होने वाली 73436 डाउन डेमो पैसेंजर ट्रेन भी अपने निर्धारित समय 18:55 बजे के बजाय रात्रि 23:05 बजे भागलपुर के लिए रवाना हो पाई. इसके अतिरिक्त कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन विलंब से हुआ. इस सिलसिले में 15733 अप बालूरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस लगभग 6 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:32 बजे है, परंतु यह ट्रेन शुक्रवार की सुबह 6:12 बजे जमालपुर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है