मुंगेर. एमयू जल्द ही अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के कला संकाय का रिजल्ट जारी करेगा. इसके टेबुलेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि टेबुलेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है. जल्द ही पार्ट-2 के कला संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. बता दें कि एमयू ने फरवरी माह में ही उक्त सत्र के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है.
मार्च के अंत तक जारी होगा स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग रिजल्ट
मुंगेर. एमयू अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के टेबुलेशन का कार्य कर रहा है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि टेबुलेशन का कार्य पूर्ण होने के बाद उक्त सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मार्च माह के अंत तक स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग का रिजल्ट जारी किया जायेगा. इसकी सूचना ससमय दे दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है