मुंगेर. न्यू एरा पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल प्रतियोगिता शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया. जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, मेयर कुमकुम देवी एवं स्कूल के निदेशक शरद सिंह ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर समारोह का उद्घाटन किया. मौके पर जमालपुर के विधायक नचिकेता मंडल एवं जदयू के प्रदेश महासचिव सौरभ निधि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. निदेशक ने विद्यालय के बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वागींण विकास में खेल-कूद का अमूल्य योगदान होता है. खेल-कूद के तहत ही बच्चों में कई महत्वपूर्ण भावनाओं का विकास होता है. जैसे कि पारस्परिक सहयोग की भावना बढ़ती है. साथ ही साथ बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक दोनों पहलुओं का साथ-साथ विकास होता है. मौके पर कबीर हाउस, नानक हाउस, चैतन्य हाउस एवं सिद्धार्थ हाउस के प्रतिभागियों द्वारा काफी अनुशासित एवं मनमोहक ढंग से सामूहिक ड्रिल की बेहतरीन प्रस्तुति की गयी. खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सब जूनियर, जूनियर, एवं सीनियर कैटेगरी साथ ही साथ शॉट पुट, जैवलिन, थ्रो, डिस्कस थ्रो, स्लो साइकिल रेस, स्पून मार्बल्स थ्रो, बैंडरेख 50 मीटर स्कोपर्ट, लेमन एंड स्पून रेस, फ्रॉग जम्प, बर्सटिंग बैलून, कैल्कटिंग बॉल, पैकिंग बैंग, पिकिंग मारबर्ल्स, बाइसेन्सी बुक, चिकिंग स्वीट म्युजिक चेयर, सैक रेस, चेस, कैरम, टेबल टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट, सोन्मींग रुबीक, भाषण, स्पीस डान्स, बभी होप, थ्रीलेग रेस, रिले, स्कीपिंग, खो-खो, हर्डल रेख, पॉम-पॉम, डिस बटर फ्लाई ड्रिल की प्रस्तुति की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

