जमालपुर – बेगूसराय के विकास विद्यालय डुमरी में आरंभ होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर लगोरी प्रतियोगिता में भाग लेने मुंगेर लगोरी टीम सोमवार को जमालपुर स्टेशन रवाना हुई. संघ सचिव सोनू सिंह ने बताया कि लगोरी एक पारंपरिक खेल है. जो पौराणिक समय से ही भारत में खेला जा रहा है. मुंगेर लगोरी टीम एक संतुलित टीम है. टीम के प्रशिक्षक सह चयनकर्ता रोहन सिंह के टीम में अंकित राज, श्याम आदर्श, निशांत, ऋतिक, लकी, हर्ष, सौरभ, पियूष, शुभम, हिमांशु, अमन और राहुल शामिल है.
—————————————
दो शराबी भाई गिरफ्तार
जमालपुर – शराब पीकर सार्वजनिक स्थल पर हंगामा करने वाले दो शराबी भाईयों को ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने रविवार की देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि नयागांव कब्रगाह समीप निवासी सुरेश रावत के पुत्र सूरज कुमार और छोटू रावत को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
——————————————–डीजल शेड परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
जमालपुर – विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर मालदा रेल मंडल के अंतर्गत डीजल शेड जमालपुर में सोमवार को रेल परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर डीजल कृष्ण कुमार दास ने किया. उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होती है. वहां देवता भी निवास करते हैं. अभियान का आयोजन किया गया, ताकि हम अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बना सके. मौके पर रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और प्रतिभागियों ने कचरा एकत्रीकरण तथा प्लास्टिक कचरे को हटाने का कार्य किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है