23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शामपुर कला ने मरैया बथान को किया पराजित

प्रखंड के कारीघाटी शामपुर मैदान में शनिवार से दो दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ.

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के कारीघाटी शामपुर मैदान में शनिवार से दो दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन जदयू युवा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह एवं मीडिया सेल जिलाध्यक्ष व्यास कुमार शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा, जदयू जिला महासचिव संजय झा और युवा समाजसेवी दीपक सिंह ने फीता काटकर और दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला शामपुर कला और मरैया बथान के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मरेया बथान की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 113 रनों का लक्ष्य रखा. जिसमें सतीश मुर्मू 35, संतोष मुर्मू 32, चंद्रदेव हेंब्रम 19, रंजीत हेंब्रम ने 18 रनों का योगदान किया. शामपुर कला से राहुल मुर्मू ने 3, जबकि सुबोध ने 2 विकेट झटके. जवाब में उतरी शामपुर कला की टीम ने निर्धारित ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. जिसमें राहुल मुर्मू ने शानदार 93 रन बनाएं. जबकि सुबोध ने 16 रनों की पारी खेली. जदयू युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के सभी पंचायत में खेल का मैदान बनाया जा रहा है. जिससे सभी पंचायत और गांव के युवा क्रिकेटर जिला स्तर से राज्य स्तर और देश स्तर तक अपनी खेल प्रतिभा दिखा सकेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री विकास के प्रति समर्पित है. मुख्यमंत्री ने मेडल लाओ, नौकरी पाओ की पहल की है. मौके पर सुनील मुर्मू, राजेश मुर्मू, अमित, रंजन, चंदन, नीतीश, छोटू, रोहित, राहुल, सुबोध, शंभू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel