जमालपुर . 13401 अप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का पटना रेलवे स्टेशन पहुंचने के समय में संशोधन किया गया है. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ दीप्तिमोय दत्ता ने बताया कि भागलपुर- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 अप्रैल से अपने निर्धारित समय पूर्वाहन 11:00 बजे की जगह 10:40 बजे ही पहुंचेगी. वहीं पटना स्टेशन से यह ट्रेन 11:10 बजे की जगह 10:45 बजे ही दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.
रेल मंत्री का जमालपुर कार्यक्रम स्थगित
जमालपुर. अमेरिका के उपराष्ट्रपति के भारत आगमन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जमालपुर आगमन का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि अब रेल मंत्री मई माह के प्रथम सप्ताह में आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति के भारत आगमन को देखते हुए प्रोटोकॉल के अनुसार रेल मंत्री का जमालपुर आगमन कुछ दिनों के लिए टल गया है, परंतु जल्द ही रेल मंत्री रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण करने आयेंगे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार की देर संध्या रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के 21 अप्रैल को जमालपुर पहुंचने की जानकारी भी विधायक द्वारा दी गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है