जमालपुर. रेलवे 22 मई से स्वच्छता पखवाड़ा मना रही है. इसका समापन विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून को होगा. रेलवे के ओपन लाइन द्वारा इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होना है. जिसमें सोमवार को रेल पटरी सहित स्टेशन परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. विशेष अभियान का नेतृत्व स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने किया. मुख्य सफाई निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया गया कि अभियान के तहत स्टेशन परिसर एवं पिट लाइन पर बिखरे कचरा और प्लास्टिक को हटाया गया. रेल यात्रियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की गयी. साथ ही प्लास्टिक के उपयोग होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया. रेल यात्रियों को हरे और नीले रंग के डस्टबिन के उपयोग के बारे में बताया गया. कहा कि हरे रंग के डस्टबिन में गीला कचरा तथा नीले रंग के डस्टबिन में सूखा कचरा फेंके. इससे सफाई कर्मचारियों को कम परेशानी होगी. मंगलवार को ऑर्गेनिक पदार्थ को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. जबकि प्लास्टिक बोतल, क्रसिंग मशीन को लेकर बुधवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. चार जून को स्टेशन के नवनिर्मित पार्क में पौधरोपण किया जायेगा. मौके पर स्टेशन मास्टर राजीव कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है