* सुबह 7:00 से संध्या 4:00 तक आम लोगों के लिए स्टेशन रोड रहेगा बंद
* प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ने तैयारी कर लिया जायजाजमालपुर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार को जमालपुर पहुंचेंगे और रेल इंजन कारखाना का निरीक्षण करेंगे. रेल और जिला प्रशासन ने रेल मंत्री के आगमन की तैयारी पूरी कर ली है. इस सिलसिले में गुरुवार को पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ने रेल कारखाना का निरीक्षण कर रेल मंत्री के आगमन की तैयारी का जायजा लिया. दूसरी तरफ भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) के सभागार में एसडीएम और एसडीपीओ ने रेल मंत्री के आगमन को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु अपने अधिकारियों को ब्रीफ किया.बताया गया है कि रेल मंत्री के आगमन पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउसकर भी शुक्रवार की सुबह जमालपुर पहुंच जाएंगे. इतना ही नहीं सुबह 7:00 से संध्या 4:00 बजे तक आम लोग स्टेशन रोड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. स्टेशन आने-जाने के लिए निचली रोड का रास्ता इस्तेमाल करना होगा.
जगमगाया जमालपुर स्टेशन
रेल मंत्री पटना से रेल मार्ग के रास्ते जमालपुर पहुंचेंगे. इसलिए जमालपुर रेलवे स्टेशन को भी उनके आगमन को देखते हुए सजाया संवारा गया है. ऑटो स्टैंड की फर्श को दुरुस्त किया गया. जबकि स्टेशन के बगीचे के आसपास लगाए गए बैरियर के बगल वाले क्षेत्र को भी दुरुस्त किया गया. इतना ही नहीं प्लेटफॉर्म और प्लेटफार्म के बाहर पोर्टिको तथा बगीचा में फूलों के पौधे सहित गमला रखा गया. रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने अपने अधिकारियों के साथ जमालपुर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उनके साथ जमालपुर के स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार, रेल पुलिस के मेजर संतोष ओझा, रेल थाना अध्यक्ष स्वराज कुमार, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर राजीव नयन थे.
विधि व्यवस्था को लेकर 20 स्थान पर लगाये गये बैरियर
रेल मंत्री के जमालपुर आगमन को लेकर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की पैनी नजर रहेगी. सुरक्षा की दृष्टि कौन से केवल ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में ही 20 स्थान पर बैरियर लगाया गया है. जिसमें बड़ी पुल के नीचे रेलवे सिनेमा, पोस्ट ऑफिस चौक, टैंक रोड, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मोड, पाठ भवन मोड, मद्रासी कॉफी हाउस मोड, डीडी तुलसी रोड, स्टेडियम मोड, सीडब्ल्यूएम रेजिडेंस मोड, आठ नंबर काली रोड, टीए कैंप रोड, जिमखाना रोड, क्लब मोड, छोटी पुल, सेंट्रल इंस्टीट्यूट, रेलवे अस्पताल मोड, कारखाना गेट नंबर 1 और कारखाना गेट नंबर 3 शामिल है. इसके अतिरिक्त जमालपुर और ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के कुल 47 स्थान को चिन्हित कर उक्त स्थान पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है. दूसरी तरफ रेल इंजन कारखाना परिसर में भी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए लगभग 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे कार्यरत हैं.
अनुमंडल पदाधिकारी ने किया ब्रिफिंग
रेल मंत्री के आगमन पर सुरक्षा कार्य से जुड़े दंडाधिकारियों एवं पुलिस के पदाधिकारी को एसडीएम कुमार अभिषेक और एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बैठक की. उन्होंने कहा कि आम लोग स्टेशन जाने के लिए सदर बाजार रोड का इस्तेमाल करेंगे, क्योंकि सुबह 7:00 से संध्या 4:00 बजे तक स्टेशन रोड पूरी तरह बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि रेल मंत्री के आगमन पर विधि व्यवस्था बहाल रखने के लिए दंडाधिकारी 100 पुलिस पदाधिकारी और 200 पुलिस जवान की प्रतिनियुक्ति की गई है.
140 टन क्रेन को रवाना करेंगे रेल मंत्री
जमालपुर : रेल मंत्री के आगमन को देखते हुए रेल इंजन कारखाना परिसर में गुरुवार को भी दिन भर साफ सफाई एवं रंग रोगन का काम होता रहा. प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता परमानंद सिंह ने सभी जगह का जायजा लिया. रेल प्रशासन का ध्यान उस शॉप पर केंद्रित रहा, जहां शुक्रवार को रेल मंत्री का कार्यक्रम होगा. इस सिलसिले में क्रेन शॉप में 140 टन क्रेन को अंतिम रूप दिया गया. बताया गया की रेल इंजन कारखाना द्वारा निर्मित यह 86 वां 140 टन क्रेन है. जो समस्तीपुर जाएगा. दूसरी तरफ वेगन मैन्युफैक्चरिंग शॉप पर भी अधिकारियों का विशेष ध्यान केंद्रित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है