24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल मंत्री के जाते ही स्टेशन से गायब हुई साज-सज्जा की सामग्री

शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण करने के लिए रेल मार्ग से जमालपुर पहुंचे थे.

जमालपुर. शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण करने के लिए रेल मार्ग से जमालपुर पहुंचे थे. उनके साथ स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी भी आए हुए थे. वीआईपी मूवमेंट होने के कारण जमालपुर स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की गई थी, परंतु उनके जाते ही शनिवार को स्टेशन पर के सभी साज-सज्जा की सामग्री हट गयी. रेल मंत्री के जमालपुर आगमन को लेकर प्लेटफार्म पर जगह-जगह फूलों के गमले लगाए गए थे. इतना ही नहीं पोर्टिको के बाहर बने नए फुलवारी में भी फूलों के गमले सजाए गए थे. अतिथियों के आगमन को देखते हुए स्टेशन पर पूरी व्यवस्था चाक चौबंद थी, परंतु उनके जाने के बाद ही सब कुछ पूर्व की भांति हो गया. शुक्रवार को ही देर रात्रि तक फूलों के गमले हटा लिए गए. प्लेटफॉर्म पर के गमले के साथ ही फुलवारी के गमले भी शनिवार को गायब थे. इतना ही नहीं कुछ अन्य व्यवस्थाएं, जो शुक्रवार को लोगों को आकर्षित कर रही थी. वह व्यवस्था भी शनिवार को नहीं थी. रेलवे सुरक्षा बल का मे आई हेल्प यू बूथ पर शनिवार को सुरक्षा कर्मी गायब मिले. लगेज स्कैनर का भी उपयोग नहीं हो रहा था. जबकि स्टेशन के प्लेटफार्म एंट्रेंस और एग्जिट गेट पर लगाया गया डोर मेटल डिटेक्टर भी काम नहीं कर रहा था. कई रेल यात्रियों ने यह बताया कि पिछली बार जब रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी जमालपुर पहुंचे थे, तब उनके आगमन के पहले भी स्टेशन पर साज-सज्जा की सामग्री लगाई गई थी. रेल यात्रियों ने कहा कि वीआईपी लोगों का आगमन जमालपुर में आये दिन होता है, लेकिन उनके जाने के बाद व्यवस्थाएं पूर्व की तरह हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel