मुंगेर. मुंगेर की बीआर महिला कॉलेज प्राध्यापक प्रो. कंचन गुप्ता को कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया है. विदित हो कि बीआर महिला कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो अजीत कुमार ठाकुर 31 मई को ही सेवानिवृत्त हो गये, जिसके बाद कुलपति ने कॉलेज की वरीयतम प्राध्यापक प्रो कंचन गुप्ता को अगले आदेश तक के लिए कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया है, जिन्हें कॉलेज के अर्थपाल के साथ संयुक्त रूप से वित्तीय कार्यों का संपादन तथा बैंक खातों का संचालन करने का अधिकार भी दिया गया है. बता दें कि प्रो कंचन गुप्ता का बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय को दिये गये 11 स्थायी प्राचार्य की सूची में भी चयन किया है. हालांकि अबतक विश्वविद्यालय प्रशासन स्थायी प्राचार्य की काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पाया है. ऐसे में कुलपति द्वारा प्रो कंचन गुप्ता को अगले आदेश तक के लिए कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया है. इधर बुधवार को प्रो कंचन गुप्ता ने पदभार संभाल लिया, जिन्हें कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है